जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से जोधपुर नगर निगम को 2 हिस्सों में बनाए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद अब जोधपुर नगर निगम में नगर निगम उत्तर और दक्षिण के वार्डों के सीमांकन का नए सिरे से काम शुरू हो गया है. वर्तमान नगर निगम के भाजपा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आयुक्त सुरेश कुमार ओला को सरकार ने दोनों प्रस्तावित नगर निगम की कमान दी है.
बता दें कि आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने सीमांकन का कार्य तेजी से करवाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो दोनों नगर निगम क्षेत्र के 80-80 वार्ड के लिए सीमांकन का काम कर रही है. ओला ने बताया कि 15 दिसंबर तक हम यह कार्य पूर्ण कर लेंगे.
पढ़ें- चूरू जिले में पुनः सीमांकन की मांग हुई तेज, सड़कों पर उतरे ग्रामीण
जोधपुर नगर निगम के चुनाव भी हाल ही में संपन्न हुए, वहीं निकाय चुनाव भी साथ होने थे. लेकिन सरकार ने ऐन वक्त पर जनसंख्या के हिसाब से जोधपुर नगर निगम को 2 हिस्सों में बांटने का निर्णय कर लिया जिसके चलते चुनाव टल गए. उन्होंने बताया कि जोधपुर नगर निगम को उत्तर और दक्षिण भाग में बांटकर कुल 160 वार्डों का नए सिरे से सीमांकन का काम चल रहा है. इसे पूर्ण होने के बाद ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम के भाजपा बोर्ड का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हुआ था. महापौर घनश्याम ओझा ने इस दिन अपना पद छोड़ दिया था. इसके साथ ही सरकार ने बतौर प्रशासक सुरेश कुमार ओला को कार्यभार दे दिया. अब नए चुनाव तक प्रशासक ही निगम के फैसले लेंगे.