ETV Bharat / city

Jodhpur Trader Kidnapping Case: मनी डील का ऑडियो वायरल, 'वसूली कर्ता' बोला- 'उड़ कर आओ चाहे चलकर आओ, मुझे मेरी रकम चाहिए', - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

जोधपुर के व्यापारी सुमेरा राम की किडनैपिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. एक ऑडियो क्लिप वायरल (Viral Audio Of NCB Deal) हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये एनसीबी अधिकारी और अगवा किए गए व्यापारी के परिवार के बीच की बातचीत है. ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Jodhpur Trader Kidnapping Case
मनी डील का ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 7:48 PM IST

जोधपुर. जोधपुर पुलिस और एनसीबी मार्बल व्यापारी सुमेरा राम की गिरफ्तारी (Jodhpur Trader Kidnapping Case) को लेकर आमने सामने हैं. अब तक पुलिस के दावों का जवाब दे रही एनसीबी अब बैकफुट पर आती दिख रही (NCB Vs Jodhpur Police) है. बैकफुट पर लाने का काम एक ऑडियो क्लिप ने किया है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एनसीबी के दावों की पोल खुल रही है. मादक पदार्थों के खिलाफ एक्शन लेने वाली एनसीबी खुद कटघरे में खड़ी की जा रही है.

बुधवार शाम को जहां एनसीबी ने प्रेस रिलीज कर पुलिस की भूमिका को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया. लेकिन देर रात सामने आए एक वायरल ऑडियो ने एनसीबी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो एनसीबी कर्मियों और सुमेरा राम के परिजनों के बीच हुई बातचीत का है. व्हाट्सएप कॉल को दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया गया है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन अगर यह ऑडियो सही है तो एनसीबी की परेशानियां बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसके तीन कार्मिकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हो चुका है. लगातार तीन दिन से चल रहे इस मामले में एनसीबी और पुलिस अब पूरी तरह से आमने सामने आ चुके हैं. ये रिकॉर्डिंग भी पुलिस के कब्जे में है जिसकी एफएसएल जांच होगी.

मनी डील का ऑडियो वायरल

Jodhpur Trader Kidnapping Case:एनसीबी ने जारी किया बयान, पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर अफीम खुर्दबुर्द करने का किया प्रयास

यह है मामला : व्यापारी सुमेराराम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें इस बात का जिक्र है कि सोमवार शाम यानी 20 जून 2022 को पाली टोल नाके पर उसकी कार रुकवाई गई. वहां मौजूद एनसीबी के सीआई ख़ियाराम, एसआई भगवान सहाय और कांस्टेबल भागीरथ जाट ने तस्करी के आरोप में फंसने से बचने के लिए बीस लाख रुपयों की डिमांड की. तीनों ने व्यापारी की कार में रखे 5 लाख रुपए भी ले लिए. बाकी रकम की वसूली को लेकर ही परिवार वालों से बात की गई थी.

कथित वायरल रिकॉर्डिंग में 20 लाख की डिमांड: वायरल ऑडियो का जो अंश आया है उसमें व्यापारी का परिजन इस बात को लेकर गुहार लगा रहा है कि रकम का इंतजाम कर रहा हूं. कोई आदमी लेकर आ रहा है. वो उस शख्स से फोन चालू रखने की गुजारिश भी कर रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सामने वसूली के लिए दबाव बनाने वाला कोई एनसीबी कार्मिक हो सकता है.

ऑडियो क्लिप में ये:

परिवादी : साहब मैं आदमी का इंतजार कर रहा हुू वो रास्ते में ही है...
वसूलीकर्ता: करना है तो करो , आदमी कैसे आता है चल कर आता है या हवा में आता है मेरे को पता नहीं है...
परिवादी : ठीक है साहब
वसूलीकर्ता : आप कैसे भी करो, कुछ भी करो यह आपका काम है...
परिवादी : ठीक है साहब, आप फोन तो चालू रखो बात कैसे करूंगा..
वसूलीकर्ता : 2 बजने से 5 मिनट पहले फोन खुलेगा, उस समय पैसे होते हैं तो आ जाना, नहीं तो मत आना...
परिवादी : दो बजे से पहले रुपए आ जाए तो क्या करूं...
वसूलीकर्ता : तीन लाख हो तो मत आना..
परिवादी : साहब में तीन लाख की बात ही नहीं कर रहा... पांच पड़े हैं पांच और आ रहे है मैं तो सारे गिना दूंगा।
वसूलीकर्ता : पंद्रह नहीं मुझे बीस चाहिए, पहले वाले क्या हैं मुझे उससे मतलब नहीं.

मनी डील का ऑडियो वायरल

रिकॉर्ड पर लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं
मामले की जांच अधिकारी एसीपी प्रताप नगर प्रेम धनदे ने ऑडियो मिलने कि पुष्टि करते हुए कहा कि हम इसे रिकॉर्ड पर ले रहे हैं. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई करेंगे. जीतने भी टेक्निकल एविडेंस हैं सबको एकत्र कर रहे हैं. उसके हिसाब से कार्रवाई भी होगी. कल व्यापारी की कार की फोरेंसिक टीम ने जांच की है. कुछ पार्ट्स उनको देने हैं वह भी भेज रहे हैं.

जोधपुर. जोधपुर पुलिस और एनसीबी मार्बल व्यापारी सुमेरा राम की गिरफ्तारी (Jodhpur Trader Kidnapping Case) को लेकर आमने सामने हैं. अब तक पुलिस के दावों का जवाब दे रही एनसीबी अब बैकफुट पर आती दिख रही (NCB Vs Jodhpur Police) है. बैकफुट पर लाने का काम एक ऑडियो क्लिप ने किया है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एनसीबी के दावों की पोल खुल रही है. मादक पदार्थों के खिलाफ एक्शन लेने वाली एनसीबी खुद कटघरे में खड़ी की जा रही है.

बुधवार शाम को जहां एनसीबी ने प्रेस रिलीज कर पुलिस की भूमिका को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया. लेकिन देर रात सामने आए एक वायरल ऑडियो ने एनसीबी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो एनसीबी कर्मियों और सुमेरा राम के परिजनों के बीच हुई बातचीत का है. व्हाट्सएप कॉल को दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया गया है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन अगर यह ऑडियो सही है तो एनसीबी की परेशानियां बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसके तीन कार्मिकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हो चुका है. लगातार तीन दिन से चल रहे इस मामले में एनसीबी और पुलिस अब पूरी तरह से आमने सामने आ चुके हैं. ये रिकॉर्डिंग भी पुलिस के कब्जे में है जिसकी एफएसएल जांच होगी.

मनी डील का ऑडियो वायरल

Jodhpur Trader Kidnapping Case:एनसीबी ने जारी किया बयान, पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर अफीम खुर्दबुर्द करने का किया प्रयास

यह है मामला : व्यापारी सुमेराराम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें इस बात का जिक्र है कि सोमवार शाम यानी 20 जून 2022 को पाली टोल नाके पर उसकी कार रुकवाई गई. वहां मौजूद एनसीबी के सीआई ख़ियाराम, एसआई भगवान सहाय और कांस्टेबल भागीरथ जाट ने तस्करी के आरोप में फंसने से बचने के लिए बीस लाख रुपयों की डिमांड की. तीनों ने व्यापारी की कार में रखे 5 लाख रुपए भी ले लिए. बाकी रकम की वसूली को लेकर ही परिवार वालों से बात की गई थी.

कथित वायरल रिकॉर्डिंग में 20 लाख की डिमांड: वायरल ऑडियो का जो अंश आया है उसमें व्यापारी का परिजन इस बात को लेकर गुहार लगा रहा है कि रकम का इंतजाम कर रहा हूं. कोई आदमी लेकर आ रहा है. वो उस शख्स से फोन चालू रखने की गुजारिश भी कर रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सामने वसूली के लिए दबाव बनाने वाला कोई एनसीबी कार्मिक हो सकता है.

ऑडियो क्लिप में ये:

परिवादी : साहब मैं आदमी का इंतजार कर रहा हुू वो रास्ते में ही है...
वसूलीकर्ता: करना है तो करो , आदमी कैसे आता है चल कर आता है या हवा में आता है मेरे को पता नहीं है...
परिवादी : ठीक है साहब
वसूलीकर्ता : आप कैसे भी करो, कुछ भी करो यह आपका काम है...
परिवादी : ठीक है साहब, आप फोन तो चालू रखो बात कैसे करूंगा..
वसूलीकर्ता : 2 बजने से 5 मिनट पहले फोन खुलेगा, उस समय पैसे होते हैं तो आ जाना, नहीं तो मत आना...
परिवादी : दो बजे से पहले रुपए आ जाए तो क्या करूं...
वसूलीकर्ता : तीन लाख हो तो मत आना..
परिवादी : साहब में तीन लाख की बात ही नहीं कर रहा... पांच पड़े हैं पांच और आ रहे है मैं तो सारे गिना दूंगा।
वसूलीकर्ता : पंद्रह नहीं मुझे बीस चाहिए, पहले वाले क्या हैं मुझे उससे मतलब नहीं.

मनी डील का ऑडियो वायरल

रिकॉर्ड पर लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं
मामले की जांच अधिकारी एसीपी प्रताप नगर प्रेम धनदे ने ऑडियो मिलने कि पुष्टि करते हुए कहा कि हम इसे रिकॉर्ड पर ले रहे हैं. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई करेंगे. जीतने भी टेक्निकल एविडेंस हैं सबको एकत्र कर रहे हैं. उसके हिसाब से कार्रवाई भी होगी. कल व्यापारी की कार की फोरेंसिक टीम ने जांच की है. कुछ पार्ट्स उनको देने हैं वह भी भेज रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.