ETV Bharat / city

जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी... - Many Injured in Jodhpur Violence

जोधपुर हिंसा मामले में रोज नए खुलासे हो रह हैं. इस घटना को लेकर अब पीड़ितों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है. उनका साफ कहना है कि सोमवार रात की घटना के बाद भीतरी शहर में पुलिस जाब्ता (Violence in Jodhpur) तैनात नहीं करना प्रशासन की बड़ी भूल थी. सुनिए और क्या कहा...

Violence in Jodhpur
Violence in Jodhpur
author img

By

Published : May 4, 2022, 6:21 PM IST

जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती मुकुल बोहरा जो मंगलवार सुबह (Victim Family on Jodhpur Violence) बाईजी का तालाब क्षेत्र से होकर जा रहा था, उस पर चार जनों ने हमला किया. उसके टांग पर लोहे के पाइप से वार किए, जिसके चलते तीन-चार फ्रैक्चर हो गए. बमुश्किल अपने आपको बचाकर घर पहुंचा और उसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गया. ईदगाह में नमाज के बाद तो हालात और ज्यादा बिगड़ गए. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए.

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पीड़ितों ने बताया कि सोमवार रात के हालात को भांप कर पुलिस का जाब्ता भीतरी शहर के संवेदनशील इलाकों में लगा दिया गया होता (Allegation of Administration Failure in Jodhpur Case) तो मंगलवार की घटनाओं से बचा जा सकता था. मंगलवार को तीन गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हुए. इनमें महात्मा गांधी अस्पताल के हड्डी वार्ड में मुकुल बोहरा एवं बर्न यूनिट में अमित भर्ती हैं. जबकि दीपक सिंह मथुरादास माथुर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है. मुकुल बोहरा और दीपक सिंह की सर्जरी की गई है. मंगलवार को सबसे दर्दनाक घटना हुई, जिसमें बाइक पर बैठे हुए दीपक की पीठ में छुरा भोंका गया था. वह अपने भाई लोकेंद्र के साथ जा रहा था. उसके भाई ने बताया कि एक विशेष समुदाय के युवा भीड़ के साथ भीतरी श्हर में आने-जाने वाले लोगों को निशाना बना रहे थे.

पीड़ित परिजनें ने क्या कहा, सुनिए...

हालात ऐसे थे कि पीठ में भोंका गया चाकू भी पीठ में रह गया था. अस्पताल में भी सर्जरी में तीन घंटे लगे थे. इसी तरह से एमजीएच में भर्ती (Many Injured in Jodhpur Violence) अमित पुरी के भाई का कहना था कि सुनारों के मोहल्ले में भीड़ आक्रोशित हो गई थी. उसका भाई बाइक के एक तरफ खड़ा था. इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई और उसकी बाइक के पेट्रोल का ढक्कन खोल दिया, जिसकी वजह से इसमें भी आग लग गई और वह झुलस गया. उसके शरीर का 45 फीसदी हिस्सा झुलस गया. उसका उपचार एमजीएच बर्न यूनिट में चल रहा है. मुकुल बोहरा का साउंड काम है. मंगलवार सुबह पांच बजे जब घर लौटा तो गली में खड़े लड़कों ने उसके स्कूटर को तोड़ दिया. सरिए से उसकी टांग पर वार किए, कई जगह फ्रैक्चर हो गए.

पढ़ें : Jodhpur Violence : शांति वार्ता का भाजपा ने किया बहिष्कार, मंत्री बोले- अब तक 133 गिरफ्तार...बेवजह कर रहे राजनीति

पढ़ें : मंत्री कल्ला को देख छलका लोगों का दर्द, कहा-हम सेफ नहीं हैं...मिल रही धमकी...पहले लगाना चाहिए था कर्फ्यू

जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती मुकुल बोहरा जो मंगलवार सुबह (Victim Family on Jodhpur Violence) बाईजी का तालाब क्षेत्र से होकर जा रहा था, उस पर चार जनों ने हमला किया. उसके टांग पर लोहे के पाइप से वार किए, जिसके चलते तीन-चार फ्रैक्चर हो गए. बमुश्किल अपने आपको बचाकर घर पहुंचा और उसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गया. ईदगाह में नमाज के बाद तो हालात और ज्यादा बिगड़ गए. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए.

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पीड़ितों ने बताया कि सोमवार रात के हालात को भांप कर पुलिस का जाब्ता भीतरी शहर के संवेदनशील इलाकों में लगा दिया गया होता (Allegation of Administration Failure in Jodhpur Case) तो मंगलवार की घटनाओं से बचा जा सकता था. मंगलवार को तीन गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हुए. इनमें महात्मा गांधी अस्पताल के हड्डी वार्ड में मुकुल बोहरा एवं बर्न यूनिट में अमित भर्ती हैं. जबकि दीपक सिंह मथुरादास माथुर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है. मुकुल बोहरा और दीपक सिंह की सर्जरी की गई है. मंगलवार को सबसे दर्दनाक घटना हुई, जिसमें बाइक पर बैठे हुए दीपक की पीठ में छुरा भोंका गया था. वह अपने भाई लोकेंद्र के साथ जा रहा था. उसके भाई ने बताया कि एक विशेष समुदाय के युवा भीड़ के साथ भीतरी श्हर में आने-जाने वाले लोगों को निशाना बना रहे थे.

पीड़ित परिजनें ने क्या कहा, सुनिए...

हालात ऐसे थे कि पीठ में भोंका गया चाकू भी पीठ में रह गया था. अस्पताल में भी सर्जरी में तीन घंटे लगे थे. इसी तरह से एमजीएच में भर्ती (Many Injured in Jodhpur Violence) अमित पुरी के भाई का कहना था कि सुनारों के मोहल्ले में भीड़ आक्रोशित हो गई थी. उसका भाई बाइक के एक तरफ खड़ा था. इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई और उसकी बाइक के पेट्रोल का ढक्कन खोल दिया, जिसकी वजह से इसमें भी आग लग गई और वह झुलस गया. उसके शरीर का 45 फीसदी हिस्सा झुलस गया. उसका उपचार एमजीएच बर्न यूनिट में चल रहा है. मुकुल बोहरा का साउंड काम है. मंगलवार सुबह पांच बजे जब घर लौटा तो गली में खड़े लड़कों ने उसके स्कूटर को तोड़ दिया. सरिए से उसकी टांग पर वार किए, कई जगह फ्रैक्चर हो गए.

पढ़ें : Jodhpur Violence : शांति वार्ता का भाजपा ने किया बहिष्कार, मंत्री बोले- अब तक 133 गिरफ्तार...बेवजह कर रहे राजनीति

पढ़ें : मंत्री कल्ला को देख छलका लोगों का दर्द, कहा-हम सेफ नहीं हैं...मिल रही धमकी...पहले लगाना चाहिए था कर्फ्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.