जोधपुर. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को भोपालगढ़ गांव के लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में ग्रामीणों ने भोपालगढ़ के दोनों तरफ से निकलने वाले हाईवे के नियमों में शिथिलता बरतने और उनमें बदलाव करने का आग्रह किया है. साथ ही स्टेट हाईवे की चौड़ाई भी कम करने की बात कही है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि भोपालगढ़ गांव से 2 स्टेट हाईवे प्रस्तावित किए गए है, जो कि गांव के आबादी वाले हिस्से के गुजरेगी. ये स्टेट हाईवे भावी से खींवसर और बनाड़ से कुचेरा जाने हेतु प्रस्तावित किए गए है. स्टेट हाईवे आबादी और मार्केट के अंदर से होकर गुजर रहे है. साथ ही इनकी चौड़ाई भी ज्यादा की जा रही है. इससे हाईवे के दोनों तरफ बने हुए पुराने मकान और दुकान टूट जाएगी.
ये पढ़ेंः जोधपुर में सामने आया Corona संदिग्ध, जांच के लिए जयपुर भेजे गए सैंपल
ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे सड़क की चौड़ाई ज्यादा करने और आबादी क्षेत्र में हाईवे बनने से गरीब मजदूर के मकान टूट जाएंगे और दुकानदारों के रोजगार छीन जाएंगे. साथ ही हाईवे के दोनों तरफ धार्मिक स्थान मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान और बहुमंजिला इमारत आ रहे है, उनको भी नुकसान होगा. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर ग्राम भोपालगढ़ के दोनों तरफ से निकलने वाले हाईवे सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग की है.