जोधपुर. एक दिन पहले ही मथुरादास माथुर अस्पताल के फीमेल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवती ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए एक वीडियो जारी किया था, लेकिन रविवार सुबह ही मेल वार्ड की बदइंतजामियों का वीडियो सामने आया है. वार्ड में पिछले 4 दिनों से भर्ती सुमित सांखला ने वीडियो बनाते हुए कहा है कि यहां बहुत खराब व्यवस्था है.
उन्होंने वीडियो में बताया है कि वो और उनके साथी प्रतापनगर निवासी मृतक लालचंद की सहायता की थी, इसलिए उन्हें यहां भर्ती किया गया. लेकिन 4 दिन बाद भी उनकी रिपोर्ट का अता-पता नहीं है. आइसोलेशन वार्ड में पानी के कैंपर रखे गए हैं. सभी लोग उन्हीं कैंपर का उपयोग कर रहे हैं, जिससे संपर्क फैलने का खतरा बना हुआ है. बार-बार कहने के बावजूद कोई भी यहां की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें- क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक
खासतौर से 4 दिन बाद भी उनकी रिपोर्ट नहीं आने से वे काफी परेशान हैं. सुमित ने तो यहां तक कहा है कि उसे लग रहा है कि अब यहां आत्महत्या कर लेनी चाहिए. रविवार को ही बनाए गए 2 वीडियो जारी हुए हैं, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि वार्ड में जब इन मरीजों ने हंगामा किया तो बाहर खड़े गार्ड एक बार की डंडे दिखाते हुए नजर आए, लेकिन कोई भी डॉक्टर या नर्सिंग कर्मचारी वार्ड में नहीं पहुंचा.
मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम की व्यवस्था का ही नतीजा है, जिसकी वजह से संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट सही समय पर पता नहीं चल रही है. इसकी वजह से कई मरीजों को जबरदस्ती अस्पताल में रहना पड़ रहा है. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.