जयपुर. सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल (Dotasara Viral Video) हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि जब चुनाव और जन्मदिन में हजारों लोग इकट्ठे हो रहे हैं. फिर शादी विवाह में लोगों को इकट्ठा होने की छूट दी जाए. इस वायरल वीडियो को सचिन पायलट (Sachin Pilot) के जन्मदिन से जोड़कर देखा जा रहा है.
कोरोना संक्रमण काल में राजस्थान सरकार (Gehlot Government) ने जो रोक लगाई थी, उनमें अब धीरे-धीरे कर ढीलाई दी जा रही है लेकिन राजस्थान में अब भी शादियों में 50 से ज्यादा मेहमान इकठ्ठे नहीं हो सकते हैं. इसे लेकर मैरिज हॉल और टेंट व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों की ओर से सरकार से यह संख्या बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है. लेकिन ऐसी ही एक मांग को लेकर जब यह व्यवसाय प्रदेश अध्यक्ष भवन सिंह डोटासरा के पास पहुंचे तो उनसे बातचीत का एक विवादित वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. जिससे अच्छा खासा विवाद राजस्थान में खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें. गलत नीतियों से देश की बेरोजगारी दर बढ़ रही है, केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत : सीएम गहलोत
वायरल वीडियो में गोविंद डोटासरा किसी को फोन पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब कोरोना के संक्रमण के बीच हर काम हो रहा है, चाहे वह चुनाव हो, या फिर किसी का जन्मदिन जिसमें 20 हजार लोग इकट्ठे हो रहे हैं तो फिर इन लोगों की वाजिब मांग क्यों ना पूरी की जाए. वीडियो वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया है. जिसमें उन्होंने जन्मदिन में 20 हजार लोगों के इकट्ठे करने की बात कही. गोविंद डोटासरा के इस बयान को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन (Sachin Pilot Birthday) के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें कि 7 सितंबर को ही सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया था. जिसमें हजारों की तादाद में लोग सचिन पायलट को शुभकामनाएं देने उनके सरकारी आवास के बाहर पहुंचे थे. अब डोटासरा के इस बयान को सचिन पायलट के जन्मदिन के साथ ही जोड़ कर देखा जा रहा है.