ETV Bharat / city

वैभव गहलोत से पीड़ित कर रहे थे हिट एंड रन मामले की शिकायत, बिना सुने ही निकल गए - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में शुक्रवार को हुए हिट एंड रन मामले में मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों से सीएम के बेटे मिलने आए. पीड़ितों ने शिकायत सुनानी चाही लेकिन वैभव गहलोत बिन किसी की शिकायत सुने वहां से निकल गए. उनके साथ ही साथ आए अधिकारी भी निकल गए. परिजनों ने एलान किया कि या तो सरकार हमारी बात माने वरना हम आंदोलन करेंगे.

hit and run case jodhpur , vaibhav gehlot news , वैभव गहलोत न्यूज ,
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:32 PM IST

जोधपुर. शुक्रवार शाम शहर के बीजेएस इलाके में हिट एंड रन मामले में मुआवजे की मांग को लेकर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरनें पर बैठे पीड़ित परिवारों से मिलने सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पहुंचे. वैभव गहलोत को सरकारी अधिकारी के व्यवहार की पीड़ितों ने शिकायत सुनानी चाही तो वैभव गहलोत को सहन नहीं हुआ. वे यह कहते हुए उठकर चले गए कि इनको बात तो करनी नहीं है.

पीड़ितों की बात सुने बगैर ही रवाना हुए वैभव गहलोत

खास बात यह है कि वैभव के साथ आई जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार और लूनी विधायक महेंद्र विश्नोई भी बिना बोलें रवाना हो गए. जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी भी उनके साथ निकल गए. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों की पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग और नौकरी की मांग की है. इसको लेकर बात करने आए नायब तहसीलदार ने उनसे घटना के सबूत मांगे और सही व्यवहार नहीं किया. परिजन इसकी शिकायत मिलने आए विधायक और मुख्यमंत्री के पुत्र से कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सुनी नहीं और वे बिना किसी प्रतिक्रिया के चले गए.

पढ़ें: अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

परिजनों ने ऐलान किया कि या तो सरकार हमारी बात माने वरना हम आंदोलन करेंगे. गौरतलब है कि इस हिट एंड रन मामले में भील आदिवासी समाज की एक गर्भवती और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गर्भवती के गर्भस्थ शिशु की भी मृत्यु हो गई. इसके अलावा एक युवती घायल हो गई थी.

जोधपुर. शुक्रवार शाम शहर के बीजेएस इलाके में हिट एंड रन मामले में मुआवजे की मांग को लेकर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरनें पर बैठे पीड़ित परिवारों से मिलने सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पहुंचे. वैभव गहलोत को सरकारी अधिकारी के व्यवहार की पीड़ितों ने शिकायत सुनानी चाही तो वैभव गहलोत को सहन नहीं हुआ. वे यह कहते हुए उठकर चले गए कि इनको बात तो करनी नहीं है.

पीड़ितों की बात सुने बगैर ही रवाना हुए वैभव गहलोत

खास बात यह है कि वैभव के साथ आई जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार और लूनी विधायक महेंद्र विश्नोई भी बिना बोलें रवाना हो गए. जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी भी उनके साथ निकल गए. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों की पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग और नौकरी की मांग की है. इसको लेकर बात करने आए नायब तहसीलदार ने उनसे घटना के सबूत मांगे और सही व्यवहार नहीं किया. परिजन इसकी शिकायत मिलने आए विधायक और मुख्यमंत्री के पुत्र से कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सुनी नहीं और वे बिना किसी प्रतिक्रिया के चले गए.

पढ़ें: अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

परिजनों ने ऐलान किया कि या तो सरकार हमारी बात माने वरना हम आंदोलन करेंगे. गौरतलब है कि इस हिट एंड रन मामले में भील आदिवासी समाज की एक गर्भवती और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गर्भवती के गर्भस्थ शिशु की भी मृत्यु हो गई. इसके अलावा एक युवती घायल हो गई थी.

Intro:Body:पीड़ितों की बात सुने बगैर ही रवाना हुए वैभव गहलोत, मुख्यमंत्री के पुत्र के साथ एमएलए भी निकले

-हिट एंड रन मामला, परिजन मोर्चरी के बाहर धरनेंपर
जोधपुर। शुक्रवार शाम शहर के बीजेएस इलाके में हिट एंड रन मामले में मुआवजे की मांग को लेकर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरनेंपर बैठे पीड़ित परिवारों से मिलने रविवार को गए मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को सरकारी अधिकारी के व्यवहार की पीड़ितों ने शिकायत सुनानी चाही तो वैभव गहलोत को सहन नही हुआ, वे यह कहते हुए उठकर रवाना हो गए कि इनको बात तो करनी नही है। खास बात यह है कि वैभव के साथ आई जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार और लूनी विधायक महेंद्र विश्नोई भी बिना बोले रवाना हो गए जबकि जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी खड़े ही रहे वे भी उनके साथ निकल गए। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग और नौकरी की मांग है। इसको लेकर बात करने आये नायब तहसीलदार ने उनसे घटना के सबूत मांगे और सही व्यवहार नही किया। इसकी शिकायत मिलने आये विधायक और मुख्यमंत्री के पुत्र से कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सुनी नही और वे चले गए। परिजनों ने एलान किया कि या तो सरकार हमारी बात नही मानी तो हम अपने हिसाब से आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि इस हिट एंड रन मामले में भील आदिवासी समाज की एक गर्भवती और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गर्भवती के गर्भस्थ शिशु की भी मृत्यु हो गई। इसके अलावा एक युवती घायल हो गई थी।

बाईट सुनील कुमार, पीड़ित परिवार सदस्य


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.