ETV Bharat / city

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया BSF फ्रंटियर मुख्यालय का दौरा, बढ़ाया जवानों का हौसला...काजरी का भी किया दौरा

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय का दौरा किया. बीएसएफ परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने जवानों का हौसला भी बढ़ाया. नायडू ने जोधपुर स्थित भारतीय कृषि अनसुंधान परिषद के केंद्र काजरी का दौरा किया.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, Vice President Venkaiah Naidu
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया BSF फ्रंटियर मुख्यालय का दौरा
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 6:15 PM IST

जोधपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय का दौरा किया. बीएसएफ फ्रंटियर पहुंचने पर आईजी सहित अन्य अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति और राज्यपाल कलराज मिश्र का स्वागत किया. उपराष्ट्रपति को बीएसएफ की हैट भेंट की गई. जिसे पहन कर उन्होंने गार्ड ऑफ आनर लिया.

पढ़ेंः उपराष्ट्रपति नायडू बोले- राजनेता तेजी से पार्टियां बदल रहे हैं, जैसे बच्चे कपड़े बदलते हैं

इसके बाद उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से मुलाकात की. तत्पश्चात बीएसएफ ऑफिसर्स की कांफ्रेंस में उन्हें फ्रंटियर मुख्यालय से जुड़ी जानकारी से अवगत करवाया गया. उपराष्ट्रपति ने बीएसएफ अधिकारियों और जवानों की सीमा पर हर हाल में देश की रक्षा करने की जज्बे की प्रशंसा भी की. बीएसएफ परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने जवानों का हौसला भी बढ़ाया.

भारतीय कृषि अनसुंधान परिषद के केंद्र काजरी का दौरा किया

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने जोधपुर स्थित भारतीय कृषि अनसुंधान परिषद के केंद्र काजरी का दौरा किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति को काजरी में चल रहे कृषि अनुसंधान कार्यों की जानकारी के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से किसानों में विकसित होने वाली असुरक्षा की भावना को लेकर यह संस्थान किस तरह से इसके वैज्ञानिक उपचार तलाश रहा है इसकी भी जानकारी ली.

रेनफेड एग्रिकल्चर को किस तरह से किसानों को अत्याधिक उत्पादन मिले इस पर काम किया जा रहा है. साथ ही यह बताया गया कि काजरी में किस तरह से विषम परिस्थितियों में कृषि उत्पादन बढ़ाने के अनसुंधान से क्या लाभ हुए है.

काजरी के निदेशक डॉ. ओपी यादव ने उपराष्ट्रपति को काजरी ब्लॉक का भ्रमण करवाया. इसके अलावा काजरी मे विकसित की जा रही बाजरा और ग्वारगम के उन्नत किस्म के बीज की फसल दिखाई.

पढ़ें- आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की तस्वीर, हर तकनीक का लक्ष्य जीवन खुशहाल बनाना : एम वेंकैया नायडू

बाजरे की फसल देखकर उपराष्ट्रपति के मुंह से अनायास ही निकल गया 'वाह'. उन्होंने बाजरे के फार्महाउस में काफी दिलचसपी भी दिखाई. काजरी की ओर से विकसित किए गए बाजरे के बिस्किट और केक भी जानकारी उन्हें दी गई.

इसके अलावा किस तरह से वाटर हार्वेस्टिंग और सोलर फार्म से खेती की जा सकती दिखाया. काजरी की ओर से विकसित की गई घास की जानकारी दी. उपराष्ट्रपति ने राजस्थान की कॉमन फसलों की भी जानकारी प्राप्त की. उपराष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी थे.

सराहा काजरी के कामों को

काजरी के निदेशक ने उन्हें बताया कि हम अजमेर और ब्यावर क्षेत्र के पहाड़ों से निकलने वाले मिनरल से काजरी में बनने वाली खाद की जानकारी दी. बताया कि अभी परीक्षण का दौर चल रहा है. इससे किसानों को बिना यूरिया की खाद उपलब्ध हो सकेगी.

साथ ही चल रहे अन्य प्रोजेक्ट की जानकारी दी और दिखाए. उपराष्ट्रपति ने काजरी के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही कहा कि वर्तमान समय में कृषि अनसुंधान को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. इससे किसानों की आजीविका बढे़गी.

जोधपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय का दौरा किया. बीएसएफ फ्रंटियर पहुंचने पर आईजी सहित अन्य अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति और राज्यपाल कलराज मिश्र का स्वागत किया. उपराष्ट्रपति को बीएसएफ की हैट भेंट की गई. जिसे पहन कर उन्होंने गार्ड ऑफ आनर लिया.

पढ़ेंः उपराष्ट्रपति नायडू बोले- राजनेता तेजी से पार्टियां बदल रहे हैं, जैसे बच्चे कपड़े बदलते हैं

इसके बाद उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से मुलाकात की. तत्पश्चात बीएसएफ ऑफिसर्स की कांफ्रेंस में उन्हें फ्रंटियर मुख्यालय से जुड़ी जानकारी से अवगत करवाया गया. उपराष्ट्रपति ने बीएसएफ अधिकारियों और जवानों की सीमा पर हर हाल में देश की रक्षा करने की जज्बे की प्रशंसा भी की. बीएसएफ परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने जवानों का हौसला भी बढ़ाया.

भारतीय कृषि अनसुंधान परिषद के केंद्र काजरी का दौरा किया

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने जोधपुर स्थित भारतीय कृषि अनसुंधान परिषद के केंद्र काजरी का दौरा किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति को काजरी में चल रहे कृषि अनुसंधान कार्यों की जानकारी के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से किसानों में विकसित होने वाली असुरक्षा की भावना को लेकर यह संस्थान किस तरह से इसके वैज्ञानिक उपचार तलाश रहा है इसकी भी जानकारी ली.

रेनफेड एग्रिकल्चर को किस तरह से किसानों को अत्याधिक उत्पादन मिले इस पर काम किया जा रहा है. साथ ही यह बताया गया कि काजरी में किस तरह से विषम परिस्थितियों में कृषि उत्पादन बढ़ाने के अनसुंधान से क्या लाभ हुए है.

काजरी के निदेशक डॉ. ओपी यादव ने उपराष्ट्रपति को काजरी ब्लॉक का भ्रमण करवाया. इसके अलावा काजरी मे विकसित की जा रही बाजरा और ग्वारगम के उन्नत किस्म के बीज की फसल दिखाई.

पढ़ें- आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की तस्वीर, हर तकनीक का लक्ष्य जीवन खुशहाल बनाना : एम वेंकैया नायडू

बाजरे की फसल देखकर उपराष्ट्रपति के मुंह से अनायास ही निकल गया 'वाह'. उन्होंने बाजरे के फार्महाउस में काफी दिलचसपी भी दिखाई. काजरी की ओर से विकसित किए गए बाजरे के बिस्किट और केक भी जानकारी उन्हें दी गई.

इसके अलावा किस तरह से वाटर हार्वेस्टिंग और सोलर फार्म से खेती की जा सकती दिखाया. काजरी की ओर से विकसित की गई घास की जानकारी दी. उपराष्ट्रपति ने राजस्थान की कॉमन फसलों की भी जानकारी प्राप्त की. उपराष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी थे.

सराहा काजरी के कामों को

काजरी के निदेशक ने उन्हें बताया कि हम अजमेर और ब्यावर क्षेत्र के पहाड़ों से निकलने वाले मिनरल से काजरी में बनने वाली खाद की जानकारी दी. बताया कि अभी परीक्षण का दौर चल रहा है. इससे किसानों को बिना यूरिया की खाद उपलब्ध हो सकेगी.

साथ ही चल रहे अन्य प्रोजेक्ट की जानकारी दी और दिखाए. उपराष्ट्रपति ने काजरी के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही कहा कि वर्तमान समय में कृषि अनसुंधान को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. इससे किसानों की आजीविका बढे़गी.

Last Updated : Sep 29, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.