जोधपुर. कांग्रेस प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी चुनाव में भागदौड़ करने वाले कार्यकर्ताओं, विधायक और पदाधिकारियों को धन्यवाद देने उनके घर पहुंचे. वैभव गहलोत ने शहर के कार्यकर्ताओं के अलावा विधायक मनीषा पवार, लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के घर जाकर उनसे मिले और उनसे फीडबैक भी लिया. इसके अलावा उन्होंने जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर भी उनसे मुलाकात की.
वैभव गहलोत कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के घर धन्यवाद देने पहुंचे - राजस्थान
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार की भागदौड़ अब खत्म हो गई है. चुनाव लड़ने वाले प्रमुख प्रत्याशी मंगलवार को कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देते नजर आए.
जोधपुर. कांग्रेस प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी चुनाव में भागदौड़ करने वाले कार्यकर्ताओं, विधायक और पदाधिकारियों को धन्यवाद देने उनके घर पहुंचे. वैभव गहलोत ने शहर के कार्यकर्ताओं के अलावा विधायक मनीषा पवार, लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के घर जाकर उनसे मिले और उनसे फीडबैक भी लिया. इसके अलावा उन्होंने जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर भी उनसे मुलाकात की.
Body:वैभव गहलोत ने बताया कि मैं उन सभी मतदाताओं को आभार ज्ञापित करते हैं जिन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया और लोकतंत्र के उत्सव को और मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं के रूप में भागीदारी बढ़ाई साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे संसदीय क्षेत्र से फीडबैक मिल रहा है और जो मतदान पड़ा है वह उनके समर्थन में हुआ है और उन्हें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। गौरतलब है कि वैभव गहलोत को टिकट देने की घोषणा के बाद उन्होंने 9 अप्रैल को अपना नामांकन भरा था इसके बाद से वह लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे सोमवार को मतदान के संपन्न होने के बाद वह मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घर पहुंचे।
Conclusion: