जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के गरिमापूर्ण दीक्षांत समारोह पर गुरुवार को उस समय बट्टा लग गया जब इस वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र सहित कई लोग जुड़े हुए थे. एन मौके पर छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी और अन्य छात्रों ने कुलपति डॉ. पीसी त्रिवेदी को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी करना शुरू (Uproar in JNVU convocation ceremony) कर दिया.
बीच कार्यक्रम में ही विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारियों ने भी अपनी पेंशन से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने आ गए जिससे हंगामा और बढ़ गया. कुछ कर्मचारी नेताओं ने भी नारेबाजी की, जिसके चलते पूरा समारोह अस्तव्यस्त हो गया. पुलिस को समारोह स्थ्ल पर ही सख्ती दिखानी पड़ी. लोगों को हिरासत में लिया. इस दौरान अतिथियों ने अपनी स्क्रीन म्यूट कर ली और राज्यपाल भी हंगामा देखते रहे.
पढ़ें- Jaynarayan Vyas University के वरिष्ठ आचार्य ने दी आत्मदाह की चेतावनी
पुलिस की ओर से हंगामा करने वाले सभी छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद समारोह वापस शुरू हुआ. कुछ देर के लिए लाइव स्ट्रीमिंग भी रोकी गई. पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि दो दो महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है. कुलपति त्रिवेदी झांसे दे रहे हैं, जिसके चलते हमें सड़कों पर उतरना पड़ा है.