ETV Bharat / city

जोधपुर: आपसी विवाद को लेकर अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट, VIDEO VIRAL - महिलाओं के साथ उत्पीड़न

जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक परिवार की महिलाओं और पुरुषों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया. इस दौरान दो महिलाओं और दो पुरुषों को चोटें आई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश कर रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

जोधपुर समाचार, Jodhpur news
अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:37 PM IST

जोधपुर. देश में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर संविधान में कई तरह के कानून हैं. इसके बावजूद महिलाओं से बर्बरता की खबरें लगातार सामने आती रही है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के एकलखोरी गांव में भी मंगलवार की शाम कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट

इस विवाद के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए करीब 3-4 हमलावरों ने लाठियों से एक पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया. इस दौरान बाबूराम पुत्र उमाराम विश्नोई के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की और मौके पर ही पीड़ित परिवार की खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें- जोधपुर: भोपालगढ़ में मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाकर उगाई कर रहा मनरेगा मेट, 15 दिन के मांग रहा 200 रुपए

इस बीच परिवार के कई पुरुष एवं महिलाओं को चोटें भी आई. इसके बाद के बाद हमलावरों ने जाते-जाते एक बोलेरो गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. साथ ही महिलाओं के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की. ग्रामीणों की ओर से मिली सूचना पर ओसियां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आपसी पारिवारिक विवाद के चलते अज्ञात हमलावरों की ओर से ये हमला किया गया और गाड़ियों को आग लगाई गई. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

जोधपुर. देश में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर संविधान में कई तरह के कानून हैं. इसके बावजूद महिलाओं से बर्बरता की खबरें लगातार सामने आती रही है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के एकलखोरी गांव में भी मंगलवार की शाम कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट

इस विवाद के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए करीब 3-4 हमलावरों ने लाठियों से एक पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया. इस दौरान बाबूराम पुत्र उमाराम विश्नोई के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की और मौके पर ही पीड़ित परिवार की खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें- जोधपुर: भोपालगढ़ में मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाकर उगाई कर रहा मनरेगा मेट, 15 दिन के मांग रहा 200 रुपए

इस बीच परिवार के कई पुरुष एवं महिलाओं को चोटें भी आई. इसके बाद के बाद हमलावरों ने जाते-जाते एक बोलेरो गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. साथ ही महिलाओं के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की. ग्रामीणों की ओर से मिली सूचना पर ओसियां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आपसी पारिवारिक विवाद के चलते अज्ञात हमलावरों की ओर से ये हमला किया गया और गाड़ियों को आग लगाई गई. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.