जोधपुर. देश में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर संविधान में कई तरह के कानून हैं. इसके बावजूद महिलाओं से बर्बरता की खबरें लगातार सामने आती रही है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के एकलखोरी गांव में भी मंगलवार की शाम कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
इस विवाद के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए करीब 3-4 हमलावरों ने लाठियों से एक पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया. इस दौरान बाबूराम पुत्र उमाराम विश्नोई के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की और मौके पर ही पीड़ित परिवार की खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
इस बीच परिवार के कई पुरुष एवं महिलाओं को चोटें भी आई. इसके बाद के बाद हमलावरों ने जाते-जाते एक बोलेरो गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. साथ ही महिलाओं के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की. ग्रामीणों की ओर से मिली सूचना पर ओसियां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि आपसी पारिवारिक विवाद के चलते अज्ञात हमलावरों की ओर से ये हमला किया गया और गाड़ियों को आग लगाई गई. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.