जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चंद घंटों में महात्मा गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कराने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की राशि जुटा दी है. सीएसआर के माध्यम से यह राशि अस्पताल के खाते में ट्रांसफर भी हो गई है. कोरोना महामारी से जूझ रही सूर्यनगरी की हरसंभव सहायता में जुटे शेखावत अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं, बल्कि उन्होंने अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
पढ़ें: ऑक्सीजन पर सियासत में मंत्री कैलाश चौधरी भी कूदे, कहा- CM गहलोत इसमें भी राजनीति कर रहे हैं
सोमवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत के महात्मा गांधी अस्पताल (कोविड डेडीकेटेड सेंटर) दौरे के दौरान अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने मंत्री से अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उन्हें जल्द समाधान निकालने का भरोसा दिलाया था, जिसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए धन जुटाने की मुहिम शुरू कर दी. सोमवार रात होते-होते उन्होंने सीएसआर के माध्यम से अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और अन्य उपकरणों के लिए 1.5 करोड़ रुपए की व्यवस्था करा दी.
सीएसआर से यह राशि उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एप्लायड कम्युनिकेशन प्रा लि के प्रति आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि शहर के अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार से आमजन को सहयोग मिलेगा. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि सुबह महात्मा गांधी अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए यह राशि ट्रांसफर भी कर दी गई. प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण कर अतिशीघ्र इस प्लांट को स्थापित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस राशि से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के अलावा 2 वेंटिलेटर, 5 मॉनिटर और अन्य आवश्यक उपकरण भी लिए जाएंगे. इस प्लांट के लगने से अस्पताल की ऑक्सीजन की दैनिक आवश्यकता पूरी होगी.