जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई दी. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को जिस गति से काम करना चाहिए था, उस गति से सरकार की ओर से काम नहीं किया जा रहा और सरकार विफल साबित हो रही है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को पैसा दिया जाता है, लेकिन राजस्थान सरकार केंद्र की ओर से दिए गए पैसों को जनता पर लगाने के बजाय, रेवड़ियां बांटने में काम में ले रही है.
पढ़ें- जोधपुरः लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, काटे चालान
शेखावत का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के लोगों की ओर से पूछा गया था कि इतने समय से जोधपुर के सांसद कहां है और वे जोधपुर नहीं आए. इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जोधपुर के ही हैं और वह सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं और वे खुद एक बार भी जोधपुर नहीं आए, इसका जवाब कौन देगा?
केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार पर सही तरीके से आर्थिक प्रबंधन नहीं करने का आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि राजस्थान सरकार का आर्थिक प्रबंधन सही नहीं है और वे केंद्र सरकार को सामने रख कर के राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार काम करने में विफल हो रही है और वे अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाने का काम कर रही है.