जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कांग्रेस सरकार गिराए जाने की आशंका व्यक्त की थी. इसके बाद से ही सीएम अशोक गहलोत भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा नेता लगातार उनमें सक्षम नेतृत्व का अभाव और आत्मविश्वास की कमी का तंज कस रहे हैं.
रविवार को जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विफल नेतृत्व के बोझ तले कांग्रेस पार्टी दबी है. राजस्थान में अपनी सरकार की असफलता का ठीकरा कांग्रेस फिर से भाजपा पर फोड़ रही है.
-
गहलोत जी आप राजस्थान के मुख्यमंत्री है और आपकी सरकार राज्य प्रबंधन के हर पहलू पर असफल साबित हुई है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह सूचना आपके इलावा राज्य के हर वासी को है।
जनता सिर्फ राहुल जी की टिप्पणियां नहीं आपका काम भी देखना चाहती है।
कृपया अपनी सरकार पर ध्यान दें!#Rajasthan
">गहलोत जी आप राजस्थान के मुख्यमंत्री है और आपकी सरकार राज्य प्रबंधन के हर पहलू पर असफल साबित हुई है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 6, 2020
यह सूचना आपके इलावा राज्य के हर वासी को है।
जनता सिर्फ राहुल जी की टिप्पणियां नहीं आपका काम भी देखना चाहती है।
कृपया अपनी सरकार पर ध्यान दें!#Rajasthanगहलोत जी आप राजस्थान के मुख्यमंत्री है और आपकी सरकार राज्य प्रबंधन के हर पहलू पर असफल साबित हुई है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 6, 2020
यह सूचना आपके इलावा राज्य के हर वासी को है।
जनता सिर्फ राहुल जी की टिप्पणियां नहीं आपका काम भी देखना चाहती है।
कृपया अपनी सरकार पर ध्यान दें!#Rajasthan
'सीएम गहलोत अपनी सरकार पर ध्यान दें'
शेखावत ने कहा कि गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और आपकी सरकार राज्य प्रबंधन के हर पहलू पर असफल साबित हुई है. यह सूचना आपके अलावा राज्य के हर वासी को है. जनता सिर्फ राहुल गांधी की टिप्पणियां नहीं आपका काम भी देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप अपनी सरकार पर ध्यान दें.
पढ़ें- बीजेपी नेता कालू लाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया कांग्रेस और विपक्षी दलों की साजिश
वहीं, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विश्वास नहीं है कि वह सरकार चला सकते हैं. पार्टी में इतना अंतर्विरोध है कि अशोक गहलोत सरकार चलाने का आत्मविश्वास खो चुके हैं और इसलिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.
-
विफल नेतृत्व के बोझ तले दबी कांग्रेस, राजस्थान में अपनी सरकार की असफलता का ठीकरा फिर से भाजपा पर फोड़ रही है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गहलोत जी, आपके वक्तव्य आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी से जूझ रही आपकी ही पार्टी की हालत बता रहें हैं।
कृपया अपने संगठन पर ध्यान दीजिए!#Rajasthan
">विफल नेतृत्व के बोझ तले दबी कांग्रेस, राजस्थान में अपनी सरकार की असफलता का ठीकरा फिर से भाजपा पर फोड़ रही है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 6, 2020
गहलोत जी, आपके वक्तव्य आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी से जूझ रही आपकी ही पार्टी की हालत बता रहें हैं।
कृपया अपने संगठन पर ध्यान दीजिए!#Rajasthanविफल नेतृत्व के बोझ तले दबी कांग्रेस, राजस्थान में अपनी सरकार की असफलता का ठीकरा फिर से भाजपा पर फोड़ रही है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 6, 2020
गहलोत जी, आपके वक्तव्य आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी से जूझ रही आपकी ही पार्टी की हालत बता रहें हैं।
कृपया अपने संगठन पर ध्यान दीजिए!#Rajasthan
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक उठापटक के समय कांग्रेस के विधायकों की अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और सैयद जाफर इस्लाम से 1 घंटे की मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि वे विधायक अब कहते हैं कि हमें शर्म आ रही थी कि कहां सरदार पटेल गृहमंत्री थे और कहां अमित शाह गृह मंत्री के तौर पर बैठे हैं. मुलाकात के दौरान वे हमें मिठाईयां खिला रहे थे, नमकीन खिला रहे थे और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए यह माहौल बना रहे थे.
अमित शाह ने हमारे विधायकों को कहा कि राजस्थान में सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है. मैंने 5 सरकार पहले गिरा दी और यह छठी सरकार होगी और इसे मैं गिरा कर रहूंगा. इस तरीके के माहौल में यह पूरा खेल खेला गया. सीएम अशोक गहलोत के इस बयान के बाद से ही दोनों पार्टी की ओर से बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.