ETV Bharat / city

गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत - maharana pratap gallantry saga

दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को लेकर भ्रामक तथ्य छापने की गजेंद्र सिंह शेखावत ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में इस तरह का बदलाव अस्वीकार्य है. सरकार मरुधरा के इतिहास का अपमान कर रही है.

history of marudhara  jodhpur news  केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  minister gajendra singh shekhawat  जोधपुर की खबर
मरुधरा के इतिहास का अपमान कर रही सरकार
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 8:26 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार द्वारा दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को लेकर भ्रामक तथ्य छापने की कड़ी आलोचना की है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा दसवीं कक्षा में महाराणा प्रताप, राणा उदय सिंह, मेवाड़ के राज परिवार और हल्दी घाटी के प्रति भ्रामक तथ्य छापकर मरुधरा के इतिहास का अपमान किया गया है. सरकार द्वारा पाठ्यक्रम में इस तरह के बदलाव अस्वीकार्य हैं.

history of marudhara  jodhpur news  केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  minister gajendra singh shekhawat  जोधपुर की खबर
केंद्रीय मंत्री शेखावत का Tweet

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के समृद्ध इतिहास की अगर तथ्यों पर आधारित समीक्षा की जाए तो हमारे पूर्वजों की गौरव गाथाएं दुनिया में अद्वितीय होंगी. जहां धर्म, देश, अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने युद्ध भूमि में इतिहास रचे हैं. शेखावत ने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य रहा है कि हमारे ही सत्ताधारियों ने सत्ता लोभ में अपने ही इतिहास को समय-समय पर अपनों से छुपाया है. उनकी मंशा हमेशा किसी लालच में एक वर्ग विशेष को खुश करने की रही है. इतिहास और उससे जुड़े स्वाभिमान का महत्व उनके लिए कोई मायने नहीं रखता.

  • यह भारत का दुर्भाग्य रहा है कि हमारे ही सत्ताधारियों ने सत्ता लोभ में अपने ही इतिहास को समय समय पर अपनों से छुपाया है। उनकी मंशा हमेशा किसी लालच में एक वर्ग विशेष को खुश करने की रही है। इतिहास और उससे जुड़े स्वाभिमान का महत्व उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।#महाराणा_प्रताप

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

गौरतलब है कि दसवीं कक्षा में नई किताब 'राजस्थान का इतिहास और संस्कृति' में महाराणा उदय सिंह और महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाओं को बदला गया है. हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की हार को दर्शाया गया है, जो इतिहास के विरुद्ध है.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार द्वारा दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को लेकर भ्रामक तथ्य छापने की कड़ी आलोचना की है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा दसवीं कक्षा में महाराणा प्रताप, राणा उदय सिंह, मेवाड़ के राज परिवार और हल्दी घाटी के प्रति भ्रामक तथ्य छापकर मरुधरा के इतिहास का अपमान किया गया है. सरकार द्वारा पाठ्यक्रम में इस तरह के बदलाव अस्वीकार्य हैं.

history of marudhara  jodhpur news  केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  minister gajendra singh shekhawat  जोधपुर की खबर
केंद्रीय मंत्री शेखावत का Tweet

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के समृद्ध इतिहास की अगर तथ्यों पर आधारित समीक्षा की जाए तो हमारे पूर्वजों की गौरव गाथाएं दुनिया में अद्वितीय होंगी. जहां धर्म, देश, अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने युद्ध भूमि में इतिहास रचे हैं. शेखावत ने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य रहा है कि हमारे ही सत्ताधारियों ने सत्ता लोभ में अपने ही इतिहास को समय-समय पर अपनों से छुपाया है. उनकी मंशा हमेशा किसी लालच में एक वर्ग विशेष को खुश करने की रही है. इतिहास और उससे जुड़े स्वाभिमान का महत्व उनके लिए कोई मायने नहीं रखता.

  • यह भारत का दुर्भाग्य रहा है कि हमारे ही सत्ताधारियों ने सत्ता लोभ में अपने ही इतिहास को समय समय पर अपनों से छुपाया है। उनकी मंशा हमेशा किसी लालच में एक वर्ग विशेष को खुश करने की रही है। इतिहास और उससे जुड़े स्वाभिमान का महत्व उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।#महाराणा_प्रताप

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

गौरतलब है कि दसवीं कक्षा में नई किताब 'राजस्थान का इतिहास और संस्कृति' में महाराणा उदय सिंह और महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाओं को बदला गया है. हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की हार को दर्शाया गया है, जो इतिहास के विरुद्ध है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.