जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत जोधपुर में (Gajendra Shekhawat Visits Jodhpur) बीएसएफ जवानों की पासिंग आउट परेड में शामिल (Union Minister Gajendra Shekhawat at Jodhpur BSF Parade) हुए. उन्होंने परेड को संबोधित किया और भारत की चुनौतियों और विकास की गति पर बात की. शेखावत ने सीमा सुरक्षा बल का उत्साह बढ़ाया और देश के लिए उनकी अहमियत समझाई.
उन्होंने कहा हमारा देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. मंत्री के मुताबिक पूरी दुनिया में भारत का अपना अलग मुकाम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व में बनी युद्ध की परिस्थिति के बीच भारत की शक्ति पिछले वर्षों में बढ़ी है और पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है.
जोधपुर स्थित बीएसएफ के स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर के चंदन सिंह चंदेल स्टेडियम में आयोजित पासिंग आउट परेड (Union Minister Gajendra Shekhawat at Jodhpur BSF Parade) के समारेाह को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि ऐसे समय जब भारत परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है तो हमारी सीमाओं की सुरक्षा होना निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है.
पढ़ें- सतपाल मलिक दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जोधपुर, योगी को दी जीत की बधाई
ये भी पढ़ें- जोधपुर में दो साल बाद होगा मारवाड़ी हॉर्स शो का आयोजन, 2000 घोड़े हुए रजिस्टर्ड
उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की महत्ता और उनके योगदान को अहम बताया. कहा- हमारा देश आर्थिक व विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है ऐसे वक्त में भी हमारी सीमाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. वर्तमान स्थिति में जिस देश की सीमाएं सुरक्षित है वो देश ही आगे बढ़ सकता है, प्रगति कर सकता है.
केन्द्रीय मंत्री ने जवानों से कहा कि आपने जो 44 सप्ताह तक अपना पसीना बहाया है वो अब देश के काम आएगा. शेखावत ने कहा कि जिस तरह से आपने संविधान की शपथ ली है आशा करते हैं कि उसकी पालना भी आप करेंगे. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का अपना वृहद इतिहास रहा है. देश की पश्चिमी, पूर्वी सहित सभी सीमाओं पर फोर्स ने अद्मय शौर्य का परिचय दिया है.
भव्य मार्च पास्ट के साथ सम्पन्न हुई ट्रेनिंग: स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर पर शनिवार को कुल 408 जवानों का प्रशिक्षण पूरा हुआ. इन्हें अब बीएसफ की अलग अलग टुकड़ियों में भेजा जाएगा. जहां से वे सीमाओं पर तैनात होंगे. समारोह में बीएसएफ के महानिरीक्षक, प्रशिक्षण अधिकारी सहित बीएसएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे.