जोधपुर. लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से छात्रों को अपने-अपने घर जाने के लिए बसों का बंदोबस्त करवाया गया है. इसी बीच शनिवार को जोधपुर के केंद्रीय बस स्टैंड पर एक घटना देखने को मिली. यहां एक छात्र अपने घर बारां जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था और बस स्टैंड के पास ही छाया देखकर सो गया. उस दौरान 2 युवक आए और उन्होंने छात्र के हाथों को अपने दांतों से काट दिया और तंबाकू देने की मांग करने लगा और मारपीट कर छात्र की जेब से लगभग 5 हजार रुपये निकाल लिए.
इसके बाद मौके पर छात्र ने शोर मचाया तो आस पास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया. जिसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर धुनाई कर दी और साथ ही पुलिस को सूचना दी. इस घटना की सूचना मिलते ही उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लिया. जब तक मौके पर खड़े कुछ लोगों ने दोनों युवकों की धुलाई कर दी थी.
पढ़ें- जोधपुर में सरसों और चने की खरीद शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही पालना
पीड़ित छात्र का कहना है कि वह अपने घर पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. उस दौरान दो युवक आए और उसके हाथों पर काट दिया और तंबाकू भी मांग करने लगे. साथ ही उसके पास पड़े लगभग 5 हजार रुपये भी निकाल लिए. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.