ETV Bharat / city

जोधपुरः युवक को पीटकर बोलेरो लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बदमाश 2000 का है इनामी - जोधपुर सूरसागर थाना क्षेत्र

जोधपुर में बीते 25 अक्टूबर को युवक के साथ मारपीट कर बोलेरो लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया है. साथ ही पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

जोधपुर लूट आरोपी गिरफ्तार, Jodhpur robbery accused arrested
मारपीट कर गाड़ी लूटने वाले युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:34 PM IST

जोधपुर. शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में गत 25 अक्टूबर को एक युवक भजनलाल के साथ दो-तीन युवकों ने मारपीट कर बोलेरो कैंपर लूट ली थी. इसके बाद पीड़ित ने थाने में नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में सूरसागर थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

मारपीट कर गाड़ी लूटने वाले युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों में से एक युवक पूर्व में लूट के मामले में वांछित अपराधी है. जिस पर 2000 रुपये का इनाम भी घोषित है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

थानाधिकारी सूरसागर सुनील चारण ने बताया कि पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दी गई और बताया कि उसके साथ दो से तीन युवकों ने लूट की है. साथ ही उस पर पत्थरों से हमला भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अभिषेक चारण और भजना राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अभिषेक मथानिया पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इस पर 2000 का इनाम भी रखा हुआ है.

पढे़ंः अलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर पूर्व से रंजिश चल रही है और इसी के चलते अभिषेक और भजनाराम ने पीड़ित भजनलाल के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी लूट ले गए. पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया है. साथ ही पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

जोधपुर. शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में गत 25 अक्टूबर को एक युवक भजनलाल के साथ दो-तीन युवकों ने मारपीट कर बोलेरो कैंपर लूट ली थी. इसके बाद पीड़ित ने थाने में नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में सूरसागर थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

मारपीट कर गाड़ी लूटने वाले युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों में से एक युवक पूर्व में लूट के मामले में वांछित अपराधी है. जिस पर 2000 रुपये का इनाम भी घोषित है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

थानाधिकारी सूरसागर सुनील चारण ने बताया कि पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दी गई और बताया कि उसके साथ दो से तीन युवकों ने लूट की है. साथ ही उस पर पत्थरों से हमला भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अभिषेक चारण और भजना राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अभिषेक मथानिया पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इस पर 2000 का इनाम भी रखा हुआ है.

पढे़ंः अलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर पूर्व से रंजिश चल रही है और इसी के चलते अभिषेक और भजनाराम ने पीड़ित भजनलाल के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी लूट ले गए. पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया है. साथ ही पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.