जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकडों में कई दिनों बाद शनिवार को कमी आई है. शनिवार को 1818 नए संक्रमित सामने आए तो 1223 ठीक हुए, लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. आलम यह है कि बेकाबू कोरोना संक्रमण लगातार परिवार उजाड़ रहा है.
एक-एक दिन के अंतराल में कई परिवारों में एक से दो सदस्य को यह वायरस मौत की नींद सुला रहा है. गुरुवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एनॉटोमी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद बाला की एम्स में कोरोना से मौत हुई थी. उस दौरान उनके पति जो बीकानेर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे थे, डॉ. केके अग्रवाल भी एम्स में ही कोरोना से जंग लड़ रहे थे.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653
शनिवार दोपहर बाद वे भी जिंदगी की जंग हार गए. दो दिन में अग्रवाल दंपती की कोरोना से मृत्यु हो गई. उनके पुत्र डॉ. नवनीत अग्रवाल, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में प्रोफेसर हैं. जोधपुर में संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यहां मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में सामान्य विभागों की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई है. अस्पतालों के लगभग सभी पलंग कोविड में तब्दील हो गए हैं. इसके बावजूद नो बेड की स्थिति बनी हुई है. हर समय एमडीएम व एमजीएच में मरीजों की कतार लगी रहती हैं.