जोधपुर. बालेसर थाना पुलिस ने दो हथियार तस्करों (two arms smugglers) को 6 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि दोनों तस्करों की उम्र महज 20 साल है.
पुलिस के अनुसार बालेसर थाने के सहायक उपनिरीक्षक रूघाराम को आगोलाई कस्बे में एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की. साथ ही उसके बैग से 5 पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस मिले. आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम निवासी उदयसर बताया. इसी प्रकार रात्रि गश्त में सहायक उपनिरीक्षक राणीदानसिंह ने भारतमाला प्रोजेक्ट के पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पीछा करते हुए पकड़ा.
तलाशी लेने पर 1 अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय बाबूराम उर्फ बजरंग उर्फ बबलू पुत्र मांगीलाल निवासी पालियाल नगर ढांढणिया भायला के रूप में हुई है. दोनों युवक पिस्टल बेचने की फिराक में थे. दोनों के खिलाफ थाना बालेसर में आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.