ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा माह: जोधपुर में गुलाब का फूल देकर यातायात पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:32 PM IST

जोधपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. जोधपुर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की.

road safety month in jodhpur,  road safety month
जोधपुर में सड़क सुरक्षा माह

जोधपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस और परिवहन की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.इस क्रम में रविवार को यातायात पुलिस की ओर से जोधपुर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की.

पढ़ें: Special: राफेल-सुखोई के डबल पावर से थर-थर कांप उठेंगे दुश्मन, IAF की बढ़ी क्षमता

नियमों का उल्लंघन कर रहे कई वाहन चालकों ने भी पुलिस से यातायात नियमों की पालना करने का वादा किया. पुलिस ने भी उन्हें गांधीवादी तरीके से समझाया, यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह राजपुरोहित ने वाहन चालकों को माइक के माध्यम से सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, रेड लाइट जंप नहीं करने व शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने और विभिन्न यातायात संकेतों के बारे में जागरूक किया.

बिना लाइसेंस अभिभावक ना दें वाहन की चाबी हाथ में

एसीपी यातायात रविंद्र बोथरा ने कहा कि अभिभावक भी जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं और अपने बच्चों को 18 साल से पहले बगैर लाइसेंस के किसी भी वाहन की चाबी नहीं दें. उन्होंने कहा कि कई बार अभिभावक बच्चों की जिद के आगे झुक जाते हैं और उन्हें गाड़ी और बाइक चलाने की अनुमति दे देते हैं. जबकि कई बच्चों के पास लाइसेंस भी नहीं होते हैं, अनुभव की कमी होने से कई बार वो हादसे का शिकार हो जाते हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इसकी प्रमुख वजह लोगों की ओर से यातायात नियमों की पालना नहीं करना है. ऐसे में पुलिस की ओर से अब सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों से समझाइश कर उन्हें नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके चलते पुलिस हर दिन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रही है.

जोधपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस और परिवहन की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.इस क्रम में रविवार को यातायात पुलिस की ओर से जोधपुर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की.

पढ़ें: Special: राफेल-सुखोई के डबल पावर से थर-थर कांप उठेंगे दुश्मन, IAF की बढ़ी क्षमता

नियमों का उल्लंघन कर रहे कई वाहन चालकों ने भी पुलिस से यातायात नियमों की पालना करने का वादा किया. पुलिस ने भी उन्हें गांधीवादी तरीके से समझाया, यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह राजपुरोहित ने वाहन चालकों को माइक के माध्यम से सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, रेड लाइट जंप नहीं करने व शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने और विभिन्न यातायात संकेतों के बारे में जागरूक किया.

बिना लाइसेंस अभिभावक ना दें वाहन की चाबी हाथ में

एसीपी यातायात रविंद्र बोथरा ने कहा कि अभिभावक भी जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं और अपने बच्चों को 18 साल से पहले बगैर लाइसेंस के किसी भी वाहन की चाबी नहीं दें. उन्होंने कहा कि कई बार अभिभावक बच्चों की जिद के आगे झुक जाते हैं और उन्हें गाड़ी और बाइक चलाने की अनुमति दे देते हैं. जबकि कई बच्चों के पास लाइसेंस भी नहीं होते हैं, अनुभव की कमी होने से कई बार वो हादसे का शिकार हो जाते हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इसकी प्रमुख वजह लोगों की ओर से यातायात नियमों की पालना नहीं करना है. ऐसे में पुलिस की ओर से अब सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों से समझाइश कर उन्हें नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके चलते पुलिस हर दिन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.