जोधपुर. शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित एक शराब की दुकान के सामने सोमवार दोपहर को शराब व्यवसायी की खड़ी गाड़ी से तीन लाख रुपयों से भरा बैग गायब हो (bag full of money missing) गया. शराब व्यवसायी जब वापस गाड़ी में आया तो उसे पता चला कि रुपए से भरा हुआ बैग गाड़ी में नहीं है. जिसके बाद शराब व्यवसायी ने अपनी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखें तो कुछ युवक नजर आए. जिसमें एक युवक दुकान के सामने से होता हुआ निकला और आगे जाकर वह वाहन के पास खड़ा हो गया.
कुछ देर बाद वह वाहन से बैग निकालकर अपने बाइक सवार दो दोस्त के साथ फरार हो गया. जिसके बाद शराब व्यवसायी ने प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: पंचर की दुकान पर 10 रुपए को लेकर विवाद, दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा
एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि शराब व्यवसायी रितिक मेवाड़ा अपनी गाड़ी में तीन लाख रुपए से भरा बैग डालकर घर से दुकान आया था. जब वह गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर अंदर गया तो उसकी गाड़ी लॉक नहीं हुई. 10 मिनट बाद वापस आया तो उसकी गाड़ी में बैग नजर नहीं आया. तो उसने दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखा तो एक युवक वाहन के पास खड़ा हुआ नजर आया. जो वाहन से बैग निकालकर अपने दो बाइक सवार दोस्तों के फरार हो गया. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
सिरोही में पीछा कर तस्कर को दबोचा : सिरोही जिले में सोमवार को नाकेबंदी के दौरान कांस्टेबल को घायल कर भागे तस्कर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया. कोतवाली थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को बाहरीघाटे में नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार संदिग्ध होने पर उसे रुकवाने के प्रयास किया तो वह बैरिकेडिंग तोड़ भाग गया.
इस दौरान नाकेबंदी में खड़े कांस्टेबल देशाराम को जान से मारने की नियत से टक्कर मार गंभीर रूप से घायल किया, जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस टीम ने करीब 10 किलोमीटर पीछा कर डोडा तस्कर जालोर के बागोड़ा थाना निवासी मालाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे 163 किलो डोडा-पोस्त बरामद की, साथ ही कार को भी जब्त किया.