जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार से तीन दिवसीय हॉर्स शो (Marwari Horse Show 2022 Jodhpur) शुरू हुआ. आयोजक इस शो के माध्यम से मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को बढ़ावा देना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान में संरक्षण के अभाव में इस नस्ल के घोड़ों की संख्या कम हो रही है. शो में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा व महाराष्ट्र से भी अश्व आए हैं.
करीब 200 घोड़े इसमें भाग ले रहे हैं. यह सभी रजिस्टर्ड हैं, जिसमें स्वदेशी प्रजाति के घोड़े हैं. क्लब के कोषाध्यक्ष प्रशांत कछवाह ने बताया कि कोरोना के चलते हमें यह शो काफी सीमित करना पड़ा है. इसमें हम आमजन को प्रवेश नहीं दे रहे हैं. इसका असर भी पड़ेगा, लेकिन हमारा उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के विश्व विख्यात घोड़ों को अपना स्थान (Promotion of Marwari Breed Horses) दिलाना है. यह घोड़े खूबसूरती और दमखम दिखाने में आगे रहते हैं, लेकिन वर्तमान में यह प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है.
इस शो के पहले दिन डेकोरेटेड हॉर्स प्रतियोगिता का आयोजन (Decorated Horse Competition in Jodhpur) किया जा रहा है. इसके अलावा घोड़ों के करतब से जुड़ी अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. शो का समापन 9 जनवरी को होगा. इस दिन बेस्ट हॉर्स का भी खिताब दिया जाएगा.
पढ़ें : Special: अलवर की गड्ढों वाली सड़क, इन पर पर चलने के लिए लोग चुकाते हैं टोल टैक्स
तीन दिन इस शो को देखने (Three Day Horse Show Started in Jodhpur) कई लोग बाहर से भी आएंगे, जो घोड़ों में दिलचस्पी रखते हैं. इसमें क्रिकेटर युसूफ पठान के आने की भी संभावना है.