ETV Bharat / city

ब्लाइंड मर्डर: अमूल फैक्ट्री में ठेके को लेकर हुई थी युवक की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - DCP West Alok Srivastava

जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं.

कुड़ी थाना एरिया  जोधपुर में अमूल फैक्ट्री  सिद्धार्थ की हत्या  डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव  jodhpur news  crime news  ब्लाइंड मर्डर का खुलासा  Kudi Police Station Area  Amul Factory in Jodhpur  Killing siddharth
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:13 PM IST

जोधपुर. कुड़ी थाना क्षेत्र इलाके की मोगड़ा में बीते 1 अक्टूबर को अमूल फैक्ट्री में पैकिंग का काम करने वाले महाराष्ट्र निवासी सिद्धार्थ की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई थी. इस संबंध में कुड़ी थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी भी महाराष्ट्र के ही निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और हत्या में प्रयुक्त मुख्य तीन आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस ने टोल नाकों पर जांच की तो पता लगा कि गाड़ी चित्तौड़गढ़ गई है. वहां से गाड़ी मध्य प्रदेश की तरफ गई है, जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से मध्य प्रदेश के एक गांव में गाड़ी को रुकवाया गया और उसमें से एक युवक को हिरासत में लिया गया. युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथ ही अन्य दो युवक चित्तौड़गढ़ में उतर गए थे, जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस द्वारा चित्तौड़गढ़ पुलिस की मदद से हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों को जोधपुर लाया गया. जहां तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: CID ने रोडवेज बस से 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तीन अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. उसके लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए टीमों को रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि अमूल फैक्ट्री में पैकिंग के ठेके को लेकर आपसी रंजिश के चलते सिद्धार्थ की हत्या की गई थी. पूर्व में जिसका ठेका था, वह भी महाराष्ट्र का निवासी था और अभी जो नया ठेका हुआ उसके पश्चात दोनों के बीच आपसी रंजिश हुई. इसी रंजिश में 6 लोगों ने मिलकर सिद्धार्थ की हत्या कर दी.

फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं इस मामले में हत्या करने वाले मुख्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार खान और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर की मुख्य भूमिका रही.

जोधपुर. कुड़ी थाना क्षेत्र इलाके की मोगड़ा में बीते 1 अक्टूबर को अमूल फैक्ट्री में पैकिंग का काम करने वाले महाराष्ट्र निवासी सिद्धार्थ की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई थी. इस संबंध में कुड़ी थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी भी महाराष्ट्र के ही निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और हत्या में प्रयुक्त मुख्य तीन आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस ने टोल नाकों पर जांच की तो पता लगा कि गाड़ी चित्तौड़गढ़ गई है. वहां से गाड़ी मध्य प्रदेश की तरफ गई है, जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से मध्य प्रदेश के एक गांव में गाड़ी को रुकवाया गया और उसमें से एक युवक को हिरासत में लिया गया. युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथ ही अन्य दो युवक चित्तौड़गढ़ में उतर गए थे, जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस द्वारा चित्तौड़गढ़ पुलिस की मदद से हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों को जोधपुर लाया गया. जहां तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: CID ने रोडवेज बस से 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तीन अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. उसके लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए टीमों को रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि अमूल फैक्ट्री में पैकिंग के ठेके को लेकर आपसी रंजिश के चलते सिद्धार्थ की हत्या की गई थी. पूर्व में जिसका ठेका था, वह भी महाराष्ट्र का निवासी था और अभी जो नया ठेका हुआ उसके पश्चात दोनों के बीच आपसी रंजिश हुई. इसी रंजिश में 6 लोगों ने मिलकर सिद्धार्थ की हत्या कर दी.

फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं इस मामले में हत्या करने वाले मुख्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार खान और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर की मुख्य भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.