जोधपुर. शहर में चोर लगातार आतंक बनाए हुए हैं. आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में घरों के ताले टूट रहे हैं. दुकानों में चोर सेंधमारी कर रहे हैं, हालांकि पुलिस पकड़ने का प्रयास भी करती है, लेकिन पुलिस की सफलता से कई गुना आगे चोरों की महारत चल रही है.
प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की शाम को एक घर में चोरों ने सेंधमारी कर 14 लाख रुपए नगद व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. परिवार में आने वाले दिनों में बेटी का विवाह होना है. ऐसे में रुपए जमा किए हुए थे, लेकिन एक झटके में चोरों में परिवार की मेहनत पर पानी फेर दिया.
पढ़ें- बूंदी में नकली सोना देने और 5 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घर के मुखिया रहमान अंसारी ने बताया कि उस दिन उसकी पत्नी व बेटी पीहर गए हुए थे. रात करीब 11 बजे परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाने पर अलमारी में रखे 14 लाख रुपये नकद व 1 कान के आभूषण की जोड़ी गायब मिले. जिसकी रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाई गई है.
थाने के उप निरीक्षक हरि सिंह ने बताया कि परिवार कुछ घंटों के लिए बाहर गया था. उसके बाद यह घटना हो गई. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने पड़ताल में घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें 2 नकबजनों की शक्ल सामने आई है. जिनकी तलाश की जा रही है.