ETV Bharat / city

Theft Case In Jodhpur : मां को बेटी के पास जाना पड़ा मंहगा, चोरों ने 27 तोला सोना किया पार... - Theft Case In Jodhpur

राजस्थान में चोरों के हौसले बुलंद हैं. जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के मोहन नगर में चोरों ने एक सूने घर (Theft Targeting Abandoned Houses In Jodhpur) को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. घटना के समय महिला अपनी बेटी के घर गई हुई थी. वहीं, जयपुर से भी चोरी की घटना सामने आई है.

Theft Case In Jodhpur
जोधपुर में सूने मकान में चोरी
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 2:08 PM IST

जोधपुर. शहर के सूने मकान (Theft Targeting Abandoned Houses In Jodhpur) आजकल चोरों के निशाने पर है. लगातार चोर ऐसे ही घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महामंदिर थाना क्षेत्र के मोहन नगर से सामने आया है. जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए.

पीडि़त महिला ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है. पुलिस के अनुसार बीजेएस मोहन नगर निवासी पारस कंवर गत महीने अपनी पुत्री के घर गई थी. महिला अपने नवासे को घर पर छोड़ कर गई थी. 6 जनवरी को नवासा भी चला गया.

पढ़ें: Theft Case in Jaipur : सूने मकानों को निशाना बना चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवरात और नकदी...

10 जनवरी को पारस कंवर को पड़ोसियों ने सूचना दी कि, उनके घर चोरी हुई है. महिला जब अपने घर पहुंची तो अंदर सबकुछ अस्त व्यस्त था. लोहे के बक्से खुले हुए थे. एक बक्से में रखे उनके सोने-चांदी के गहने चोरी हो चुके थे. इसके अलावा चोर घर के आंगन में रखा 3 किलो देशी घी का भरा मर्तबान भी ले गए. पारस कंवर ने पुलिस को 27 तोले सोने के आभूषणों और करीब एक किलो चांदी के चोरी हुए आभूषणों की सूची सौंपी है.

पढ़ें: Theft in Nadbai : भरतपुर में चोरों का आतंक: नदबई में सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी की पार

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस की टीम आस-पास के सीसीटीवी फूटेज जुटाकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं, राजधानी जयपुर में भी चोरों का आतंक जारी है.

जयपुर में भी चोरों का आतंक, पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा...

राजधानी में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर बेखौफ होकर पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास को लगातार निशाना बनाने में लगे हुए हैं. शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में बने पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. चोरों ने ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित हेड कांस्टेबल धर्मपाल यादव के सरकारी आवास को निशाना बनाकर सोने के जेवर चुराने की वारदात को अंजाम दिया है.

चोरी के संबंध में धर्मपाल यादव की पत्नी बबीता यादव ने शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 9 जनवरी को बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए पूरा परिवार खंडेलवाल ढाबा पर खाना खाने के लिए गया था. इस दौरान चोरों ने सरकारी आवास का ताला तोड़कर सोने के जेवरात चुरा लिए. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ताले को फिर से दरवाजे पर फिक्स करके चले गए. जब धर्मपाल यादव अपने परिवार के साथ बेटे का जन्मदिन मनाने के बाद वापस सरकारी आवास पर लौटे तो उनकी बेटी ने दरवाजे पर लगा हुआ ताला खोला और उसने लॉक के टूटे होने पर ध्यान नहीं दिया. 11 जनवरी को जब धर्मपाल की पत्नी बबीता ने जेवर संभाले तो सरकारी आवास में रखी सोने की 5 अंगूठियां, 2 जोड़ी कानों के झुमके, चेन व 2 मंगलसूत्र नहीं मिले.

इस पर धर्मपाल की बेटी ने बताया कि जब वह रेस्टोरेंट्स से खाना खाकर वापस घर लौटे तो लॉक बड़ी आसानी से खुल गया. इस पर जब धर्मपाल ने मेन गेट पर लगाने वाले लॉक की जांच की तो वो टूटा हुआ मिला. जिसके बाद धर्मपाल की पत्नी बबीता ने शास्त्रीनगर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व राजस्थान पुलिस अकादमी के सरकारी आवास में ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित एक लिपिक के आवास को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी व जेवरात चुराए थे और उस वारदात में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है.

जोधपुर. शहर के सूने मकान (Theft Targeting Abandoned Houses In Jodhpur) आजकल चोरों के निशाने पर है. लगातार चोर ऐसे ही घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महामंदिर थाना क्षेत्र के मोहन नगर से सामने आया है. जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए.

पीडि़त महिला ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है. पुलिस के अनुसार बीजेएस मोहन नगर निवासी पारस कंवर गत महीने अपनी पुत्री के घर गई थी. महिला अपने नवासे को घर पर छोड़ कर गई थी. 6 जनवरी को नवासा भी चला गया.

पढ़ें: Theft Case in Jaipur : सूने मकानों को निशाना बना चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवरात और नकदी...

10 जनवरी को पारस कंवर को पड़ोसियों ने सूचना दी कि, उनके घर चोरी हुई है. महिला जब अपने घर पहुंची तो अंदर सबकुछ अस्त व्यस्त था. लोहे के बक्से खुले हुए थे. एक बक्से में रखे उनके सोने-चांदी के गहने चोरी हो चुके थे. इसके अलावा चोर घर के आंगन में रखा 3 किलो देशी घी का भरा मर्तबान भी ले गए. पारस कंवर ने पुलिस को 27 तोले सोने के आभूषणों और करीब एक किलो चांदी के चोरी हुए आभूषणों की सूची सौंपी है.

पढ़ें: Theft in Nadbai : भरतपुर में चोरों का आतंक: नदबई में सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी की पार

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस की टीम आस-पास के सीसीटीवी फूटेज जुटाकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं, राजधानी जयपुर में भी चोरों का आतंक जारी है.

जयपुर में भी चोरों का आतंक, पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा...

राजधानी में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर बेखौफ होकर पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास को लगातार निशाना बनाने में लगे हुए हैं. शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में बने पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. चोरों ने ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित हेड कांस्टेबल धर्मपाल यादव के सरकारी आवास को निशाना बनाकर सोने के जेवर चुराने की वारदात को अंजाम दिया है.

चोरी के संबंध में धर्मपाल यादव की पत्नी बबीता यादव ने शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 9 जनवरी को बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए पूरा परिवार खंडेलवाल ढाबा पर खाना खाने के लिए गया था. इस दौरान चोरों ने सरकारी आवास का ताला तोड़कर सोने के जेवरात चुरा लिए. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ताले को फिर से दरवाजे पर फिक्स करके चले गए. जब धर्मपाल यादव अपने परिवार के साथ बेटे का जन्मदिन मनाने के बाद वापस सरकारी आवास पर लौटे तो उनकी बेटी ने दरवाजे पर लगा हुआ ताला खोला और उसने लॉक के टूटे होने पर ध्यान नहीं दिया. 11 जनवरी को जब धर्मपाल की पत्नी बबीता ने जेवर संभाले तो सरकारी आवास में रखी सोने की 5 अंगूठियां, 2 जोड़ी कानों के झुमके, चेन व 2 मंगलसूत्र नहीं मिले.

इस पर धर्मपाल की बेटी ने बताया कि जब वह रेस्टोरेंट्स से खाना खाकर वापस घर लौटे तो लॉक बड़ी आसानी से खुल गया. इस पर जब धर्मपाल ने मेन गेट पर लगाने वाले लॉक की जांच की तो वो टूटा हुआ मिला. जिसके बाद धर्मपाल की पत्नी बबीता ने शास्त्रीनगर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व राजस्थान पुलिस अकादमी के सरकारी आवास में ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित एक लिपिक के आवास को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी व जेवरात चुराए थे और उस वारदात में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 2:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.