ETV Bharat / city

जोधपुर: सामान्य मास्क की कीमत हुई 20 रुपये, प्रशासन की पहल पर होल सेलर केमिस्ट नहीं रखेंगे मुनाफा - जोधपुर में मास्क की उपलब्धता

जोधपुर जिला प्रशासन ने मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता को लेकर केमिस्ट एसोसिएशन, औषधि नियंत्रक अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित इससे जुड़े लोगों की आपात बैठक ली. जिसमें आम जन को कम कीमत में मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने को लेकर बात हुई.

Availability of masks in Jodhpur, जोधपुर न्यूज
जोधपुर में सामान्य मास्क की कीमत हुई 20 रुपये
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:17 PM IST

जोधपुर. कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की खरीद चरम पर है. मेडिकल स्टोर पर मास्क उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. आलम यह है कि दो से पांच रुपये में बिकने वाला यह त्रिस्तरीय मास्क अब 20 रुपये में बिकने लगा है. लेकिन इसकी बडी वजह भी यह है कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास भी यह 18 रुपए में मिल रहा है. संचालकों का कहना है कि वे बहुत कम मार्जिन में उपलब्ध करवा रहे हैं.

जोधपुर में सामान्य मास्क की कीमत हुई 20 रुपये

वहीं जिला प्रशासन ने गुरुवार को केमिस्ट एसोसिएशन, औषधि नियंत्रक अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित इससे जुडे लोगों की आपात बैठक की. इस बैठक में तय किया गया कि आमजन को कम से कम कीमत पर मास्क उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न किए जाए. केमिस्ट एसोसिएशन के होल सेलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मास्क निर्माता जितनी राशि में उन्हें आपूर्ति करेंगे, हम बिना मार्जिन के रिटेलर को देंगे. रिटलेर भी कम मुनाफे पर बेचेगा.

पढ़ें- Reality Check: MDM अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तक संदिग्ध को ले जाने के लिए परिजन ही स्ट्रेचर को दे रहे धक्का

माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में मास्क 12 से 13 रुपये में मिलने लगेगा. इसी तरह से सैनेटाइजर को लेकर भी चर्चा हुई. ऐसोसिएशन ने कहा कि सेनेटाइजर बाहर से आता है. आपूर्ति के अनुसार उपलब्ध करवाएंगे. कालाबाजारी रोकने के लिए रिटेलर अपनी खरीद व बिक्री की जानकारी हमेशा साथ रखेगा. आवश्यकता होने पर प्रदर्शित भी करेगा. उल्लेखनीय है कि मास्क और सेनेटाइजर दोनों ही ड्रग एक्ट में नहीं आते हैं. ऐसे में सरकार ने इन्हें आवश्यक वस्तु घोषित किया है, जिससे कालाबाजारी रोकी जा सके.

जोधपुर. कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की खरीद चरम पर है. मेडिकल स्टोर पर मास्क उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. आलम यह है कि दो से पांच रुपये में बिकने वाला यह त्रिस्तरीय मास्क अब 20 रुपये में बिकने लगा है. लेकिन इसकी बडी वजह भी यह है कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास भी यह 18 रुपए में मिल रहा है. संचालकों का कहना है कि वे बहुत कम मार्जिन में उपलब्ध करवा रहे हैं.

जोधपुर में सामान्य मास्क की कीमत हुई 20 रुपये

वहीं जिला प्रशासन ने गुरुवार को केमिस्ट एसोसिएशन, औषधि नियंत्रक अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित इससे जुडे लोगों की आपात बैठक की. इस बैठक में तय किया गया कि आमजन को कम से कम कीमत पर मास्क उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न किए जाए. केमिस्ट एसोसिएशन के होल सेलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मास्क निर्माता जितनी राशि में उन्हें आपूर्ति करेंगे, हम बिना मार्जिन के रिटेलर को देंगे. रिटलेर भी कम मुनाफे पर बेचेगा.

पढ़ें- Reality Check: MDM अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तक संदिग्ध को ले जाने के लिए परिजन ही स्ट्रेचर को दे रहे धक्का

माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में मास्क 12 से 13 रुपये में मिलने लगेगा. इसी तरह से सैनेटाइजर को लेकर भी चर्चा हुई. ऐसोसिएशन ने कहा कि सेनेटाइजर बाहर से आता है. आपूर्ति के अनुसार उपलब्ध करवाएंगे. कालाबाजारी रोकने के लिए रिटेलर अपनी खरीद व बिक्री की जानकारी हमेशा साथ रखेगा. आवश्यकता होने पर प्रदर्शित भी करेगा. उल्लेखनीय है कि मास्क और सेनेटाइजर दोनों ही ड्रग एक्ट में नहीं आते हैं. ऐसे में सरकार ने इन्हें आवश्यक वस्तु घोषित किया है, जिससे कालाबाजारी रोकी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.