ETV Bharat / city

द ग्रेट खली ने देखी जोधपुरी जूतियां, पैरों का साइज बड़ा होने के कारण नहीं आई फिट - राजस्थान न्यूज

अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए मशहूर रेसलर और डब्लूडब्लूई के स्टार खिलाड़ी दे ग्रेट खाली ने जोधपुर जूतियां लेने को कहा, हालांकि एक भी जूतियां उनके पैरों में फिट नहीं हुई.

jodhpur news, rajasthan news, the great khali
The great khali ने देखी जोधपुरी जूतियां
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:35 AM IST

जोधपुर. जोधपुरी जूतियों की पूरे विश्व मे अपनी एक अलग पहचान है, कोई भी खिलाड़ी का फिल्मस्टार जोधपुर आता है, तो यहां की प्रसिद्ध जोधपुरी जूतियां अपने साथ जरूर ले जाता है.

बता दें, कि भारत के मशहूर रेसलर और डब्लूडब्लूई में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली जोधपुर दौरे पर है. दरअसल, वे एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए.

The great khali ने देखी जोधपुरी जूतियां

पढ़ेंः जोधपुर: माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

सोमवार को खली ने जोधपुरी जूतियां लेने को कहा, जिस पर जोधपुर के मशहूर पप्पू जूती वाले ने खली को जोधपुरी जूतियां दिखाई. खली को जोधपुर की जूतियां पसंद तो आई, लेकिन उनके पैरों का साइज बड़ा होने के कारण एक भी जूती उनके पैर की साइज की नहीं मिली. जिसके बाद दुकानदार ने खली के पैरों का नाप लिया और उन्हें जोधपुरी जूतियां बनवाकर उन्हें भिजवाने का कहा.

जोधपुर. जोधपुरी जूतियों की पूरे विश्व मे अपनी एक अलग पहचान है, कोई भी खिलाड़ी का फिल्मस्टार जोधपुर आता है, तो यहां की प्रसिद्ध जोधपुरी जूतियां अपने साथ जरूर ले जाता है.

बता दें, कि भारत के मशहूर रेसलर और डब्लूडब्लूई में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली जोधपुर दौरे पर है. दरअसल, वे एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए.

The great khali ने देखी जोधपुरी जूतियां

पढ़ेंः जोधपुर: माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

सोमवार को खली ने जोधपुरी जूतियां लेने को कहा, जिस पर जोधपुर के मशहूर पप्पू जूती वाले ने खली को जोधपुरी जूतियां दिखाई. खली को जोधपुर की जूतियां पसंद तो आई, लेकिन उनके पैरों का साइज बड़ा होने के कारण एक भी जूती उनके पैर की साइज की नहीं मिली. जिसके बाद दुकानदार ने खली के पैरों का नाप लिया और उन्हें जोधपुरी जूतियां बनवाकर उन्हें भिजवाने का कहा.

Intro:जोधपुर
जोधपुरी जूतियो की पूरे विश्व मे अपनी एक अलग पहचान है, कोई भी खिलाड़ी का फिल्मस्टार जोधपुर आता है तो यहाँ की प्रसिद्ध जोधपुरी जूतियां अपने साथ जरूर ले जाता है।
भारत के मशहूर रेसलर ओर wwe में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली जोधपुर दौरे पर है। जोधपुर में वे एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने जोधपुर आये थे। सोमवार को द ग्रेट खली ने जोधपुरी जूतियां लेने कहा जिस परब जोधपुर के मशहूर पप्पू जूती वाले ने द ग्रेट खली को जोधपुरी जूतियां दिखाई। द ग्रेट खली को जोधपुर की जूतियां पसंद तो आयी लेकिन उनके पैरों का साइज बड़ा होने के कारण एक भी जूती उनके पैर की साइज की नही मिली।

Body:हुआ यू की द ग्रेट खली सोमवार को जोधपुर में भ्रमण करने के दौरान जोधपुर की जूते खरीदने की इच्छा जाहिर की उसी दौरान पप्पू जूती वाले को जूतियां लेकर होटल बुलवाया गया और जूती वाले ने उन्हें जोधपुर की प्रसिद्ध ओर अलग अलग तरह कि कई जूतियां दिखाई लेकिन द ग्रेट खली के पैर का साइज बड़ा होने के कारण एक भी जूती उन्हें फिट नहीं आई और फिर दुकानदार ने द ग्रेट खली के पैरों का नाप लिया और उन्हें जोधपुरी जूतियां बनवा कर भिजवाने का कहा। गौरतलब है कि द ग्रेट खली रविवार को निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने जोधपुर पहुँचे थे और उनका मंगलवार को वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.