ETV Bharat / city

जोधपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, चौकीदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - हत्या के आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर के मार्बल फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या मामले में पुलिस ने साक्ष्य नगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर कैलाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मंगलवार को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. जानकारी के अनुसार आरोपी ने शराब के नशे में चोरी करने के इरादे से चौकीदार की हत्या की थी.

Jodhpur news, Jodhpur police, accused arrested
चौकीदार की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:51 PM IST

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पाल रोड इलाके में शनिवार की मध्यरात्रि को एक अज्ञात युवक द्वारा मार्बल की फैक्ट्री में चौकीदार का काम करने वाले युवक के सिर पर सरिये से वार कर दिया था. इससे वह घायल हो गया था. इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य नगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर कैलाश को गिरफ्तार किया है.

चौकीदार की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इस संबंध में गहनता से जांच शुरू कर दी है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस द्वारा घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे की मदद से मंगलवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया गया है.

पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य नगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर कैलाश को हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कैलाश शनिवार की मध्यरात्रि शराब के नशे में चोरी करने के इरादे से मार्बल की फैक्ट्री में घुसा था, जहां चौकीदार ने उसे देख लिया उस दौरान कैलाश ने लोहे के सरिए से चौकीदार नरेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे कि वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- गहलोत को सबक सिखाने के लिए हम मौके की तलाश में थे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: मायावती

जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले का खुलासा किया है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में चोरी और लूट जैसे मामले दर्ज हैं.

थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में सामने आया कि वह चोरी करने के इरादे से मार्बल फैक्ट्री में घुसा था और उस दौरान वह शराब के नशे में था और चोरी करने के प्रयास के दौरान मार्बल फैक्ट्री में सो रहा चौकीदार जाग गया. उस दौरान कैलाश ने नरेश के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कैलाश को हत्या करने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पाल रोड इलाके में शनिवार की मध्यरात्रि को एक अज्ञात युवक द्वारा मार्बल की फैक्ट्री में चौकीदार का काम करने वाले युवक के सिर पर सरिये से वार कर दिया था. इससे वह घायल हो गया था. इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य नगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर कैलाश को गिरफ्तार किया है.

चौकीदार की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इस संबंध में गहनता से जांच शुरू कर दी है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस द्वारा घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे की मदद से मंगलवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया गया है.

पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य नगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर कैलाश को हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कैलाश शनिवार की मध्यरात्रि शराब के नशे में चोरी करने के इरादे से मार्बल की फैक्ट्री में घुसा था, जहां चौकीदार ने उसे देख लिया उस दौरान कैलाश ने लोहे के सरिए से चौकीदार नरेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे कि वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- गहलोत को सबक सिखाने के लिए हम मौके की तलाश में थे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: मायावती

जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले का खुलासा किया है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में चोरी और लूट जैसे मामले दर्ज हैं.

थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में सामने आया कि वह चोरी करने के इरादे से मार्बल फैक्ट्री में घुसा था और उस दौरान वह शराब के नशे में था और चोरी करने के प्रयास के दौरान मार्बल फैक्ट्री में सो रहा चौकीदार जाग गया. उस दौरान कैलाश ने नरेश के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कैलाश को हत्या करने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.