जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एकता अभियान में भाग लेने शनिवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि देश में कोई मंदी नहीं है. उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त के जो आंकड़े आते हैं, वही बता रहे हैं कि देश में मंदी का कोई असर नहीं है. यह सिर्फ समाचार पत्रों, मीडिया व उद्योग जगत के लोगों की आशंका है.
गहलोत ने कहा कि फिर भी वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स घटाकर कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे उद्योग जगत को संबल मिला है. शनिवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार देश को मजबूत बनाने के निर्णय ले रही है.
केंद्रीय मंत्री ने सरकार द्वारा घटाए गए जीएसटी का फायदा सीधे गरीबों, दुकानदारों को मिलने की भी बात कही. वहीं, राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा, अच्छा ही करेगा. गहलोत ने अपने विभाग की योजनाओं का ब्योरा बताते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जनकल्याण की योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है.