ETV Bharat / city

जोधपुर में बिजली लाइन ठीक करते वक्त हादसा, नीचे गिरने से कर्मचारी की मौत

जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में बिजली लाइन ठीक करते समय तकनीकी कर्मचारी नीचे गिर गया था, जिसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. वहीं, परिजनों की मांग है कि मृतक की मौत सरकारी काम करते समय हुई है, जिससे उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.

jodhpur news, जोधपुर समाचार
बिजली कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:02 PM IST

जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना इलाके में शनिवार की दोपहर डिस्कॉम का एक तकनीकी कर्मचारी बिजली लाइन ठीक करते समय नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई थी, जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया.

बिजली कर्मचारी की मौत

वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. अब मृतक के परिजनों की मांग है कि मृतक मिथुन के साथ सरकारी काम करते समय हादसा हुआ, जिसके चलते मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और उसको सभी लाभ से लाभान्वित भी किया जाए.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में अब कैदी तैयार कर रहे मसाले, कुछ समय बाद बाजारों में भी होगी बिक्री

इस बीच डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी की मौत की सूचना के बाद विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. वहीं, मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईएन का कहना है कि मिथुन शनिवार की दोपहर बेरीगंगा के पास बिजली की लाइन ठीक कर रहा था, उस दौरान करंट लगने या अन्य कारण से वह नीचे गिर गया, जिससे कि उसकी मौत हो गयी.

इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और उच्चधिकारियों के निर्देशन पर अग्रिम कार्रवाई जाएगी. फिलहाल, बनाड़ थाना पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना इलाके में शनिवार की दोपहर डिस्कॉम का एक तकनीकी कर्मचारी बिजली लाइन ठीक करते समय नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई थी, जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया.

बिजली कर्मचारी की मौत

वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. अब मृतक के परिजनों की मांग है कि मृतक मिथुन के साथ सरकारी काम करते समय हादसा हुआ, जिसके चलते मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और उसको सभी लाभ से लाभान्वित भी किया जाए.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में अब कैदी तैयार कर रहे मसाले, कुछ समय बाद बाजारों में भी होगी बिक्री

इस बीच डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी की मौत की सूचना के बाद विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. वहीं, मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईएन का कहना है कि मिथुन शनिवार की दोपहर बेरीगंगा के पास बिजली की लाइन ठीक कर रहा था, उस दौरान करंट लगने या अन्य कारण से वह नीचे गिर गया, जिससे कि उसकी मौत हो गयी.

इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और उच्चधिकारियों के निर्देशन पर अग्रिम कार्रवाई जाएगी. फिलहाल, बनाड़ थाना पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.