जोधपुर. शहर का एक युवा विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शुक्रवार को 4000 किलोमीटर की दौड़ पर रवाना हुआ है. शास्त्री सर्किल पर लोगों ने उसे शुभकामनाओं के साथ विदा किया. 17 वर्षीय तनिष्क गौड़ ने क्रिकेट से अपना स्पोर्ट्स करियर शुरू किया. तनिष्क को स्पोर्ट्स के साथ दौड़ने का भी जुनून था.
पढ़ें- Petrol-Diesel की कीमतों में वृद्धि, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा
कोच कैलाश जोशी ने बताया कि वह दिन में 2 से 3 घंटे अशोक उद्यान में दौड़ा करता था. यह क्रम लंबे समय से चल रहा था. जोशी ने तनिष्क को कहा कि दौड़ने की शक्ति से ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसके लिए तनिष्क ने बीते 2 सालों तक लगातार गीता का अध्ययन किया और मानसिक रूप से इस दौड़ के लिए परिपक्व बना.
तनिष्क 4000 किलोमीटर का सफर राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय से होते हुए पूरा करेगा. इसके लिए तनिष्क सप्ताह में 3 दिन तक जोधपुर से पाली जाने और आने की दौड़ लगाया करता था, जो 140 किमी होता है. गिनीज बुक के रिकॉर्ड देखें तो अजमेर की 35 वर्षीय सूफिया खान का 110 दिन में 6000 किमी दौड़ने का रिकॉर्ड है.
तनिष्क ने 4000 किमी 40 से 50 दिन में पूरा कर तोड़ने की ठानी है. राजस्थान फिट राजस्थान हिट नारे के साथ तनिष्क ने आज अपना सफर शुरू किया है. वह जोधपुर से जालोर होते हुए बाड़मेर जैसलमेर और उसके बाद बीकानेर से सीकर और आगे के जिला मुख्यालय तय करते हुए वापस अपना दौड़ जोधपुर में ही खत्म करेंगे.
कोच कैलाश जोशी का कहना है कि तनिष्क अब मानसिक रूप से मजबूत हो गया है. इस दौड़ के दौरान उसके साथ एक फिजियोथैरेपिस्ट चलेगा. उसे कोल्ड बाथ दी जाएगी, जिससे कि शरीर को नुकसान नहीं हो. तनिष्क के साथियों की पूरी टीम उसके साथ चल रही है जो उसका ध्यान रखेगी. तनिष्क को जोधपुर से रवाना करने के मौके पर पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.