जोधपुर. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने व आमजन में स्वच्छता की जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम दक्षिण में 'स्वच्छता की लौ' दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया. दीप प्रज्वलन कर लोगों को स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का संदेश दिया गया. अशोक उद्यान के बाहर आयोजित दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया.
पढ़ें: फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा
इस अवसर पर पार्षद पूजा राठी की पहल पर नन्हे-मुन्ने बच्चों स्वच्छता का संदेश देते हुए बेहतरीन नाट्य प्रस्तुति दी. महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वच्छता कैंपेन आयोजित चल रहा है. लोगों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम दक्षिण ने 'स्वच्छता की लौ' थीम पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया.
अशोक उद्यान के बाहर इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपील की गई है कि वह शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर जोधपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सके. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा, उपायुक्त आकांशा बैरवा सहित निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.