जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को अज्ञात लोगों की तरफ से इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. रविंद्र ने इस बारे में रतानाडा थाने में शिकायात दर्ज करवाई है. जहां रातानाडा थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की ओर से दी गई रिपोर्ट में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मित्र जेठू सिंह का जोधपुर के ग्रामीण बालेसर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर कोई मामला था. जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. उसके बाद अब मारपीट करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इंटरनेट कॉल के जरिए रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की और मारपीट करने की धमकी दी है.
पढ़ेंः ...फिर मॉब लिंचिंग...सीकर में बुजुर्ग को पत्थरों से मारकर उतारा मौत के घाट, तो अलवर में युवक की पीट-पीटकर की हत्या
इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी ने जोधपुर की रातानाडा पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. बता दें कि कुछ दिन पहले जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र बालेसर में जेठूसिंह और अन्य युवकों के बीच आपसी विवाद को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश हुई और उसी के बाद दोनों पक्षो के बीच विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है.