जोधपुर. जिले के जनरल व्यास विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार को लेकर मैदान में उतर गए हैं. अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रत्याशी अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं. इसी बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा जोधपुर के कमला नगर महाविद्यालय के बाहर चुनाव प्रचार किया गया. प्रत्याशियों ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को चुनावी प्रचार में शामिल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थन में वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली की मौत से हूं स्तब्ध, बिहार में दोबारा सरकार बनाने में निभाई थी अहम भूमिका- गिरिराज
इन्हीं मुद्दों को लेकर वे छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं. देखा जाए तो जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थिति संकट में होने के कारण अलग-अलग मुद्दों को छात्रों के बीच लाकर वोट देने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.