जोधपुर. जिले में देश के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को याद करने और भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के दिवस को मनाने के लिए जोधपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट और स्टाफ ने रैली निकाली.
रैली के समन्वयक टी एस राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनकी प्रेरणा से ही भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था. जिसकी वजह से देश को स्वतंत्रता मिली इसे मनाने के उद्देश्य से पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट ने पॉलिटेक्निक कॉलेज से गांधी शांति प्रतिष्ठान तक रैली निकाली. इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के अध्यापक और स्टाफ ने भी भाग लिया.
पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में महात्मा गांधी के आदर्श वाक्यों के बैनर के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली तख्तियां भी थामी हुई थी. रैली के बाद गांधी शांति प्रतिष्ठान में छात्र छात्राओं को गांधीवादी विचार का उद्बोधन भी सुनने को मिला.