ETV Bharat / city

Rajasthan Student Union: छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां, प्रवेश और परिणाम को लेकर असमंजस में छात्र नेता - Announcement of student union election in Rajasthan

प्रदेश में 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेता उधेड़ बुन में हैं. विश्वविद्यालय (Rajasthan Student Union election) में नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया और अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों के परिणाम को तय तारीख तक पूरा करना लगभग मुश्किल है. ऐसे में एबीवीपी छात्र नेताओं ने चुनाव की तारीखों में परिवर्तन करने की मांग की है.

Rajasthan Student Union election
छात्रसंघ की चुनाव की तैयारियां
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 5:13 PM IST

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय में चुनावी रौनक नजर आने (Rajasthan Student Union election) लगी है. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी चुनाव को लेकर छात्र संगठन और छात्र नेता तैयार हो गए हैं. लेकिन सरकार की ओर से दिया गया कम समय परेशानी का कारण बना हुआ है. 26 अगस्त को मतदान होने से पहले प्रथम वर्ष के नए प्रवेश, अंतिम वर्ष के परिणाम और उसके बाद पीजी के प्रवेश की प्रकिया पूरी करनी होगी.

फिलहाल प्रथम वर्ष के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, जो तीन दिन बाद पूरी होगी. इसके बाद 10 अगस्त तक इसकी पहली सूची आएगी. अंतिम सूची 20 अगस्त तक आएगी. इसके अलावा द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष में आने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन कंटीन्यूटी फार्म भरने के आदेश जारी हुए हैं. लेकिन यह प्रक्रिया धीमी है. वहीं अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम अभी आया नहीं है. परिणाम जारी होने के बाद पीजी में प्रवेश शुरू होना अभी बाकी है. चुनाव की घोषणा के बाद 29 जुलाई को विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियंत्रक को जल्द परिणाम जारी करने के आदेश दिए हैं.

छात्रसंघ चुनाव में कम समय बन रहा परेशानी का कारण

छात्र नेताओं के प्रवेश भी अधर में: कोरोना के चलते दो साल से प्रदेश में छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए थे. कई छात्र नेता जो इस बार चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें पीजी में प्रवेश लेना है. लेकिन बिना अंतिम वर्ष के परिणाम के वहां प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है. ऐसे में कई नेता चुनाव लड़ने से वंचित रह सकते हैं. एनएसयूआई के हरेंद्र चैधरी का कहना है कि हमने कुलपति से बात की है, जिसमें उन्होंने सात दिन में परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है. वहीं एबीवीपी के लोकेंद्र सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के लिए पूरी प्रक्रिया समय रहते करवा पाना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में छात्र चुनाव में भागीदारी से वंचित रहेंगे. ऐसे में चुनाव की तिथी में परिवर्तन करना चाहिए

पढ़ें. Rajasthan Student Union: प्रदेश में छात्र संघ चुनाव का शंखनाद, 26 अगस्त को होगा मतदान

शहर में जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर: छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से शहर में जगह जगह पर छात्र नेताओं के पोस्टर नजर आने लगे हैं. अब इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी. हालांकि आदर्श चुनाव संहिता में इस पर रोक है. लेकिन संहिता विश्वविद्यालय परिसर में ही लागू होती है, ऐसे में पूरे शहर में जमकर पोस्टर बाजी शुरू हो रही है.

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय में चुनावी रौनक नजर आने (Rajasthan Student Union election) लगी है. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी चुनाव को लेकर छात्र संगठन और छात्र नेता तैयार हो गए हैं. लेकिन सरकार की ओर से दिया गया कम समय परेशानी का कारण बना हुआ है. 26 अगस्त को मतदान होने से पहले प्रथम वर्ष के नए प्रवेश, अंतिम वर्ष के परिणाम और उसके बाद पीजी के प्रवेश की प्रकिया पूरी करनी होगी.

फिलहाल प्रथम वर्ष के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, जो तीन दिन बाद पूरी होगी. इसके बाद 10 अगस्त तक इसकी पहली सूची आएगी. अंतिम सूची 20 अगस्त तक आएगी. इसके अलावा द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष में आने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन कंटीन्यूटी फार्म भरने के आदेश जारी हुए हैं. लेकिन यह प्रक्रिया धीमी है. वहीं अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम अभी आया नहीं है. परिणाम जारी होने के बाद पीजी में प्रवेश शुरू होना अभी बाकी है. चुनाव की घोषणा के बाद 29 जुलाई को विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियंत्रक को जल्द परिणाम जारी करने के आदेश दिए हैं.

छात्रसंघ चुनाव में कम समय बन रहा परेशानी का कारण

छात्र नेताओं के प्रवेश भी अधर में: कोरोना के चलते दो साल से प्रदेश में छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए थे. कई छात्र नेता जो इस बार चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें पीजी में प्रवेश लेना है. लेकिन बिना अंतिम वर्ष के परिणाम के वहां प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है. ऐसे में कई नेता चुनाव लड़ने से वंचित रह सकते हैं. एनएसयूआई के हरेंद्र चैधरी का कहना है कि हमने कुलपति से बात की है, जिसमें उन्होंने सात दिन में परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है. वहीं एबीवीपी के लोकेंद्र सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के लिए पूरी प्रक्रिया समय रहते करवा पाना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में छात्र चुनाव में भागीदारी से वंचित रहेंगे. ऐसे में चुनाव की तिथी में परिवर्तन करना चाहिए

पढ़ें. Rajasthan Student Union: प्रदेश में छात्र संघ चुनाव का शंखनाद, 26 अगस्त को होगा मतदान

शहर में जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर: छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से शहर में जगह जगह पर छात्र नेताओं के पोस्टर नजर आने लगे हैं. अब इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी. हालांकि आदर्श चुनाव संहिता में इस पर रोक है. लेकिन संहिता विश्वविद्यालय परिसर में ही लागू होती है, ऐसे में पूरे शहर में जमकर पोस्टर बाजी शुरू हो रही है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.