जोधपुर. टोंक जिले के निवाई कस्बे में नगर पालिका चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी के सभी सदस्यों के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत ने कहा है कि हमारे पास सिर्फ एक वोट कम था हमारी कांग्रेस से बात चल रही थी.
उन्होंने कहा कि हम मिलकर वहां बोर्ड बनाते, लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र को शर्मसार करते हुए हमारे चुने हुए उम्मीदवारों को अपने दल में मिला कर जनता के मत की हत्या कर दी. भाजपा का यह कृत्य डाकू जैसा है, जिसने प्रजातन्त्र पर डाका डाला.
बुधवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए चंपावत ने कहा कि हम भाजपा और कांग्रेस दोनों को जवाब देंगे इसके लिए आने वाले दिनेां में होने वाले प्रदेश के चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में हमारी पार्टी सभी जगहों पर चुनाव लडेगी. इसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है.
सुजानगढ़, राजसमंद, सहाड़ा और वल्लभनगर से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने जा रहे हैं. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात हो गई है. गौरतलब है प्रदेश के निकाय चुनाव में निवाई में राष्ट्रवादी ने पहली बार चुनाव लडते हुए 17 वार्डों का चुनाव जीता था. लेकिन पार्टी ने निवाई में जिस व्यक्ति को नेतृतव दिया था उसके सहित सभी विजय पार्षद भाजपा से जाकर मिल गए.