जोधपुर. तीन मई को शहर में हुई हिंसा में पीड़ित दीपक की पीठ (Jodhpur violence Case) में चाकू घोंपने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जोधपुर पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से 39 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की इस वारदात का वीडियों सीसीटीवी में कैद हो गया था. वीडियों मे आरोपी ने दीपक का पीछा किया फिर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया.
सदर बाजार के थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि डीएसटी के सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी सहित पूरी टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस घटना को लेकर दीपक के भाई लोकश सिंह ने सदर बाजार थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई (Back stabbing accused arrested in Jodhpur) थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूला. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी और से दुश्मनी थी, उसने दीपक को वो व्यक्ति समझ कर चाकू घोंपा था.
पीछाकर घोंपा था चाकू: मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे दीपक अपने भाई लोकेश के साथ बाइक पर रावतों का बास के कोने पर रुका था. उस समय वहां पर ज्वेलर्स की भीड़ मौजूद थी. स्थानीय लोगों ने ज्वेलर्स को बताया कि दंगाई आ रहे हैं, समय रहते निकल जाओ. दंगईयों की आने की सूचना पर लोग वहां से निकल गए. दीपक भी फिर लोकेश के साथ वहां से रवाना हो गया. इस बीच दंगाइयों की भीड़ आ गई, जिसके बाद आरोपी दीपक की बाइक के पीछे दौड़ा और उसकी पीठ में चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की काफी गहनता से जांच कर रहीं है.