जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) जयपुर के निर्देश पर स्कूली छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर की ओर से करवाया जा रहा है. इस खेल कूद प्रतियोगिता में निबन्ध लेखन, पोस्टर और पेंटिंग कॉम्पिटिशन हो रहा है, जिसमें विधिक जानकारी देने के प्रयास किये जायेंगे. यह पहला मौका है कि जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी देने के लिए खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है.
शुक्रवार को गौशाला मैदान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने झंडारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. गौशाला मैदान में आयोजित हो रही इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स के साथ ही वाद-विवाद, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामले में सोमवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन: माकपा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पूरी ने बताया कि जिला स्तर पर कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नवंबर में आयोजित होने वाली जोधपुर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग के 6 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे.पूरी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य विधिक जागरूकता एवं विधि की जानकारी देना है.