जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में बढ़ रहे यातायात को देखते हुए यातायात पुलिस भी अलर्ट पर है. यातायात पुलिस की ओर से बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर समय-समय पर यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही आम जनता को यातायात नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया जा रहा है.
इसी बीच जोधपुर के नई सड़क चौराहा पर यातायात व्यवस्था को देखने पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर जायजा लिया, तो लगभग 90 फीसदी लोग हेलमेट पहने नजर आएं, साथ ही आम जनता द्वारा जोधपुर में यातायात नियमों की पालना भी की जा रही है.
नई सड़क चौराहा पर खड़े ट्रैफिक हेड कांस्टेबल का कहना है कि यातायात नियमों को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आई है. 90 प्रतिशत से अधिक लोग हेलमेट लगाकर ही घरों से निकल रहे हैं. साथ ही फोर व्हीलर चलाने वाले लोग सीट बेल्ट का भी प्रयोग कर रहे हैं. तो वहीं हेड कांस्टेबल का कहना है कि बारिश की वजह से सड़कों पर जेब्रा लाइन का संकेत फीका पड़ गया है. जिसके चलते हैं लोगों को दिखाई नहीं दे रहा. लोग जेब्रा लाइन क्रॉस कर गाड़ी को खड़ा करते है.
वहीं यातायात इंस्पेक्टर शेषकरण चरण का कहना है कि पहले के मुकाबले यातायात नियमों को लेकर आम जनता में काफी जागरूकता आई है. यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि लोग सड़कों पर यातायात नियमों की पालना करते दिखाई दे रहे हैं.