ETV Bharat / city

SPECIAL: सूरसागर की खानों के पत्थरों पर मिला अब तक का सबसे बड़ा जीवाश्म

जोधपुर के भू विज्ञानियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वैज्ञानिकों ने अब तक का सबसे बड़ा मांसल शरीर का जीवाश्म ढूंढ निकाला है. यह जीवाश्म करीब 54 करोड़ वर्ष पुराना है. पढ़ें पूरी खबर..

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
सबसे बड़ा जीवाश्म
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 1:47 AM IST

जोधपुर. ऐसा पहले से कहा जाता रहा है कि रेगिस्तान भी कभी समुद्र हुआ करता था और यह लगातार रेगिस्तानी क्षेत्र में मिलने वाले जीवाश्मों से साबित भी हो रहा है. जोधपुर के सूरसागर में भू विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां वैज्ञानिकों ने समुद्र के छिछलेदार पानी में रहने वाले बहुकोशकीय जीवाश्म की खोज की है.

सूरसागर की खानों के पत्थरों पर मिला अबतक का सबसे बड़ा जीवाश्म

सबसे बड़ा मांसल शरीर का जीवाश्म

शहर के सूरसागर के खनन क्षेत्र में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा मांसल शरीर का जीवाश्म ढूंढा है. यह इडियाकारा युग का बताया जा रहा है, जो करोड़ों वर्ष पुराना है. इन्हें पृथ्वी पर शुरुआती जीवन का प्रमाण माना जाता है.

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
इडियाकारा युग का जीवाश्म

पढ़ें- पैलेस ऑन व्हील्स और होटलों की बुकिंग दिसंबर तक कैंसिल, मंत्री का आरोप अधिकारी नहीं कर रहे सपोर्ट

क्यों मिला इडियाकारा नाम...

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि यह तश्तरीनुमा 32 से 84 सेंटीमीटर आकार के हैं. उनका कहना है कि दुनिया में इडियाकारा युग का सबसे पहला जीवाश्म ऑस्ट्रेलिया की इडियाकारा पहाड़ी पर मिले थे, इसलिए इस युग के जीवाश्म को इडियाकारा नाम दिया गया है.

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
मांसल शरीर का जीवाश्म

जीवों की उत्पत्ति से जुड़े तथ्यों को खोजने में मिलेगी सहायता

बता दें कि विश्वविद्यालय की इस खोज को दुनिया के प्रमुख भू विज्ञान से जुड़े स्पेन के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोलॉजीकोज में प्रकाशित किया गया है. डॉ. परिहार के अनुसार इस तरह के जीवाश्म मिलने से दुनिया में जीवों की उत्पत्ति से जुड़े तथ्य खोजने में सहायता मिलती है. उनके अनुसार यह जीवाश्म समुद्र के छिछलेदार पानी यानी कि समुद्र तल में रहते थे.

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
सूरसागर का खनन क्षेत्र

84 सेमी का है जीवाश्म

डॉ. परिहार ने बताया कि दुनिया में बहुत कम संख्या में इडियाकारा युग के बहुकोशिकीय मांसल जीवाश्म मिले हैं. इससे पहले सबसे बड़ा जीवाश्म 50 सेमी का सामने आया था, लेकिन सूरसगार में अब तक का सबसे बड़ा 84 सेंटीमीटर का जीवाश्म मिला है.

पहले टेथिस सागर का था हिस्सा

पश्चिमी राजस्थान हजारों साल पहले टेथिस सागर का हिस्सा था. यह बात लगातार भू वैज्ञानिक खोजों से साबित होती रही है. धरती पर आए परिवर्तन से समुद्र समाप्त हो गया था. समुद्र की समाप्ति और धरातल के सामने आने तक कई परिवर्तन हुए, जिसके चलते कई जीव धरती में ही समा गए. वहीं, ऐसे कई उदाहरण भी मिलते रहे हैं. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र में डायनासोर की मौजूदगी के भी प्रमाण इस बात का सबूत है.

जोधपुर. ऐसा पहले से कहा जाता रहा है कि रेगिस्तान भी कभी समुद्र हुआ करता था और यह लगातार रेगिस्तानी क्षेत्र में मिलने वाले जीवाश्मों से साबित भी हो रहा है. जोधपुर के सूरसागर में भू विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां वैज्ञानिकों ने समुद्र के छिछलेदार पानी में रहने वाले बहुकोशकीय जीवाश्म की खोज की है.

सूरसागर की खानों के पत्थरों पर मिला अबतक का सबसे बड़ा जीवाश्म

सबसे बड़ा मांसल शरीर का जीवाश्म

शहर के सूरसागर के खनन क्षेत्र में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा मांसल शरीर का जीवाश्म ढूंढा है. यह इडियाकारा युग का बताया जा रहा है, जो करोड़ों वर्ष पुराना है. इन्हें पृथ्वी पर शुरुआती जीवन का प्रमाण माना जाता है.

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
इडियाकारा युग का जीवाश्म

पढ़ें- पैलेस ऑन व्हील्स और होटलों की बुकिंग दिसंबर तक कैंसिल, मंत्री का आरोप अधिकारी नहीं कर रहे सपोर्ट

क्यों मिला इडियाकारा नाम...

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि यह तश्तरीनुमा 32 से 84 सेंटीमीटर आकार के हैं. उनका कहना है कि दुनिया में इडियाकारा युग का सबसे पहला जीवाश्म ऑस्ट्रेलिया की इडियाकारा पहाड़ी पर मिले थे, इसलिए इस युग के जीवाश्म को इडियाकारा नाम दिया गया है.

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
मांसल शरीर का जीवाश्म

जीवों की उत्पत्ति से जुड़े तथ्यों को खोजने में मिलेगी सहायता

बता दें कि विश्वविद्यालय की इस खोज को दुनिया के प्रमुख भू विज्ञान से जुड़े स्पेन के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोलॉजीकोज में प्रकाशित किया गया है. डॉ. परिहार के अनुसार इस तरह के जीवाश्म मिलने से दुनिया में जीवों की उत्पत्ति से जुड़े तथ्य खोजने में सहायता मिलती है. उनके अनुसार यह जीवाश्म समुद्र के छिछलेदार पानी यानी कि समुद्र तल में रहते थे.

big muscular body fossils,  Sursagar area of Jodhpur,  Fossils in Jodhpur
सूरसागर का खनन क्षेत्र

84 सेमी का है जीवाश्म

डॉ. परिहार ने बताया कि दुनिया में बहुत कम संख्या में इडियाकारा युग के बहुकोशिकीय मांसल जीवाश्म मिले हैं. इससे पहले सबसे बड़ा जीवाश्म 50 सेमी का सामने आया था, लेकिन सूरसगार में अब तक का सबसे बड़ा 84 सेंटीमीटर का जीवाश्म मिला है.

पहले टेथिस सागर का था हिस्सा

पश्चिमी राजस्थान हजारों साल पहले टेथिस सागर का हिस्सा था. यह बात लगातार भू वैज्ञानिक खोजों से साबित होती रही है. धरती पर आए परिवर्तन से समुद्र समाप्त हो गया था. समुद्र की समाप्ति और धरातल के सामने आने तक कई परिवर्तन हुए, जिसके चलते कई जीव धरती में ही समा गए. वहीं, ऐसे कई उदाहरण भी मिलते रहे हैं. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र में डायनासोर की मौजूदगी के भी प्रमाण इस बात का सबूत है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 1:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.