जोधपुर. शहर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है. हर दिन के साथ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जोधपुर में रविवार को 3 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. वहीं 239 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. मरने वालों में मदेरणा कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय हेमंत कुमार भी शामिल है, जिनके बेटे की शादी जुलाई के पहले हफ्ते में हुई थी. इस समारोह में 20 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे.
इसके अलावा जलेली फौजदार निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गंगानी निवासी महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. 239 कोरोना के नए रोगी सामने आने के बाद जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 6066 हो गई है. इनमें 92 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वर्तमान में 1762 एक्टिव केस जोधपुर में मौजूद हैं. इनमें ज्यादातर लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.
पढ़ें: अलवर: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, मामला दर्ज की जाएगी कार्रवाई
रविवार को पॉजिटिव आए नए रोगियों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी ) के 6 जवान और जोधपुर मिलिट्री स्टेशन के 5 जवान शामिल हैं. पांचों जवान दूसरे राज्य के निवासी हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. आयुर्वेद विश्वविद्यालय के भी चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं. जोधपुर शहर में बीते 3 दिनों में सर्वाधिक रोगी सूरसागर क्षेत्र से आ रहे हैं. रविवार को भी 21 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में यह इलाका अब नया हॉटस्पॉट बन गया है.
हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर कोई कंटेनमेंट जोन बनाने की रणनीति नहीं अपनाई है. बताया जा रहा है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर इस इलाके को संक्रमण मुक्त करने का प्लान प्रशासन ने बनाया है. इसके अलावा शास्त्री नगर में भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं.