जोधपुर. कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद जोधपुर में कोरोना की पहली संदिग्ध विदेशी महिला सामने आई है. मुंबई से जोधपुर फ्लाइट के दौरान यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही थी. इस समय स्वास्थ विभाग की टीम ने महिला की स्क्रीनिंग की तो उसे हाई फीवर पाया गया. इसके बाद तुरंत टीम ने अपने उच्च अधिकारी से संपर्क किया और महिला को एयरपोर्ट पर सभी यात्राओं से अलग कर दिया गया.
बता दें कि इसके बाद 108 की एंबुलेंस बुलाकर महिला को मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां महिला के नमूने लिए जा रहे हैं. संभवतः आज रात तक की उसकी रिपोर्ट आ जाएगी. जोधपुर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि यूएसए की महिला मुंबई से जोधपुर आई थी. स्वास्थ्य जांच के दौरान तेज बुखार पाया गया तो उसे संदिग्ध मानकर मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया है.
डॉक्टर सांखला ने बताया कि फ्लाइट में आएंगे सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है, अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यात्रियों की पूरी जानकारी प्राप्त कर गाइडलाइन के अनुसार जांच की जाएगी. गौरतलब है कि जोधपुर एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से स्क्रीनिंग हो रही है. इसके अलावा मेहरानगढ़ में भी विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग जारी है, लेकिन शनिवार को एयरपोर्ट पर कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज पाया गया. जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कर दिया है.
पढ़ें- विधानसभा सत्र: वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने की विभिन्न घोषणाएं
इस जानकारी के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि 25 वर्षीय अमेरिकी महिला 9 फरवरी को भारत आई थी, तब से लगातार मुंबई में रह रही थी शनिवार को जोधपुर आई तो उसे तेज बुखार के लक्षण पाए गए. जिसे संदिग्ध मानते हुए मथुरादास माथुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 83 मामलों की पुष्टि हुई हैं. इनमें से कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति और दिल्ली में 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है. वहीं राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 मामले सामने आए है.