ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव प्रचार में बोले शेखावत, 'निगम चुनाव में जनता सिखाएगी सरकार को सबक' - शेखावत ने किया प्रचार-प्रसार

नगर निगम चुनाव के प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था. ऐसे में प्रत्याशी के साथ-साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत खुद भी मैदान में उतरे. शेखावत ने जालारी गेट से भीतरी शहर में पैदल चुनाव प्रचार किया.

Publicity campaign stopped, निकाय चुनाव का प्रचार थमा
शेखावत ने किया पैदल चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 11:05 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के तहत नगर निगम उत्तर के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. इसके लिए दोनों पार्टियों ने पूरा जोर लगाया. पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थको के साथ घूमते नजर आए. भाजपा की ओर से चुनाव का जिम्मा उठा रहे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत खुद भी मैदान में उतरे. शेखावत ने जालारी गेट से भीतरी शहर में पैदल चुनाव प्रचार किया.

शेखावत ने किया पैदल चुनाव प्रचार

इस दौरान लोगों ने भी उनका जगह-जगह स्वागत किया. करीब तीन घंटे तक चले इस प्रचार के दौरान शेखावत ने लोगों से अपील करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश सरकार के शासन से परेशान हो चुकी है और इस चुनाव से सरकार को सबक सिखाने जा रही है. शेखावत के साथ जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, अशोक व्यास, राजेन्द्र बोहरा, महेन्द्र छंगाणी, विजय व्यास, पवन आसोपा, राजेश श्रीमाली, सहित अनेक भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया.

पढ़ेंः दीपावली पर त्योहारी ट्रेनों का संचालन, जानें किस रूट के लिए कौन सी ट्रेन

कोविड नियमों की पालन करते हुए सभी मास्क पहने रहे और आमजन से निगम चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया गया. इसी तरह से नगर निगम उत्तर के कांग्रेस के प्रत्याशी खुद ही अपने समर्थकों के साथ सक्रिय नजर आए. कुछ जगहों पर विधायक मनीषा पंवार, जेडीए केपूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी और जिलाध्यक्ष सईद अंसारी भी पहुंचे. मंगलवार को हालांकि वैभव गहलोत भी शहर में थे, लेकिन उन्होंने वार्डों का दौरा नहींकिया. सिर्फ देहात कांग्रेस के कांग्रेस में शरीक हुए. नगर निगम उत्तर के लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार शाम पांच बजे भोपू चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. अब प्रत्याशी बुधवार को सिर्फ घर-घर जा सकेंगे.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के तहत नगर निगम उत्तर के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. इसके लिए दोनों पार्टियों ने पूरा जोर लगाया. पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थको के साथ घूमते नजर आए. भाजपा की ओर से चुनाव का जिम्मा उठा रहे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत खुद भी मैदान में उतरे. शेखावत ने जालारी गेट से भीतरी शहर में पैदल चुनाव प्रचार किया.

शेखावत ने किया पैदल चुनाव प्रचार

इस दौरान लोगों ने भी उनका जगह-जगह स्वागत किया. करीब तीन घंटे तक चले इस प्रचार के दौरान शेखावत ने लोगों से अपील करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश सरकार के शासन से परेशान हो चुकी है और इस चुनाव से सरकार को सबक सिखाने जा रही है. शेखावत के साथ जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, अशोक व्यास, राजेन्द्र बोहरा, महेन्द्र छंगाणी, विजय व्यास, पवन आसोपा, राजेश श्रीमाली, सहित अनेक भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया.

पढ़ेंः दीपावली पर त्योहारी ट्रेनों का संचालन, जानें किस रूट के लिए कौन सी ट्रेन

कोविड नियमों की पालन करते हुए सभी मास्क पहने रहे और आमजन से निगम चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया गया. इसी तरह से नगर निगम उत्तर के कांग्रेस के प्रत्याशी खुद ही अपने समर्थकों के साथ सक्रिय नजर आए. कुछ जगहों पर विधायक मनीषा पंवार, जेडीए केपूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी और जिलाध्यक्ष सईद अंसारी भी पहुंचे. मंगलवार को हालांकि वैभव गहलोत भी शहर में थे, लेकिन उन्होंने वार्डों का दौरा नहींकिया. सिर्फ देहात कांग्रेस के कांग्रेस में शरीक हुए. नगर निगम उत्तर के लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार शाम पांच बजे भोपू चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. अब प्रत्याशी बुधवार को सिर्फ घर-घर जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.