जोधपुर. कमिश्नरेट के मथानिया पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती (Opium Cultivation in Jodhpur) का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मंडियाई खुर्द में एक खेत पर छापा मारने पर बड़ी भूमि पर अफीम की खेती पाई गई.
पुलिस के अनुसार मंडियाई खुर्द निवासी लाबूराम उर्फ शिव जाट के अपने खेत पर अफीम की खेती करने सूचना मिली. जिस पर की कार्रवाई के अनुसार 7,354 अफीम के पौधे बरामद किए गए. मौके पर ही लाबुराम को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ एनडीपीसी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान को सौंपी गई है.
पढ़ें : Minor Rape In Jodhpur: बारह साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी दस्तयाब
जोधपुर क्षेत्र में अफीम का बहुतायत प्रयोग होता है. इसके लिए तस्करी भी जोरों पर होती है. लेकिन आपसे बात जोधपुर क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की अवैध खेती करने का भी खुलासा हुआ है. नियमानुसार अफीम की खेती के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है.