ETV Bharat / city

Opium Cultivation in Jodhpur : अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 7 हजार से अधिक पौधे जब्त

जोधपुर में अफीम की अवैध खेती का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 7 हजार अफीम के पैधे (Seven Thousand Opium Plants Seized in Jodhpur) जब्त किये हैं. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Opium Cultivation in Jodhpur
जोधुप अफीम की अवैध खेती का खुलासा
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:18 PM IST

जोधपुर. कमिश्नरेट के मथानिया पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती (Opium Cultivation in Jodhpur) का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मंडियाई खुर्द में एक खेत पर छापा मारने पर बड़ी भूमि पर अफीम की खेती पाई गई.

पुलिस के अनुसार मंडियाई खुर्द निवासी लाबूराम उर्फ शिव जाट के अपने खेत पर अफीम की खेती करने सूचना मिली. जिस पर की कार्रवाई के अनुसार 7,354 अफीम के पौधे बरामद किए गए. मौके पर ही लाबुराम को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ एनडीपीसी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान को सौंपी गई है.

पढ़ें : Minor Rape In Jodhpur: बारह साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी दस्तयाब

जोधपुर क्षेत्र में अफीम का बहुतायत प्रयोग होता है. इसके लिए तस्करी भी जोरों पर होती है. लेकिन आपसे बात जोधपुर क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की अवैध खेती करने का भी खुलासा हुआ है. नियमानुसार अफीम की खेती के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है.

जोधपुर. कमिश्नरेट के मथानिया पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती (Opium Cultivation in Jodhpur) का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मंडियाई खुर्द में एक खेत पर छापा मारने पर बड़ी भूमि पर अफीम की खेती पाई गई.

पुलिस के अनुसार मंडियाई खुर्द निवासी लाबूराम उर्फ शिव जाट के अपने खेत पर अफीम की खेती करने सूचना मिली. जिस पर की कार्रवाई के अनुसार 7,354 अफीम के पौधे बरामद किए गए. मौके पर ही लाबुराम को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ एनडीपीसी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान को सौंपी गई है.

पढ़ें : Minor Rape In Jodhpur: बारह साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी दस्तयाब

जोधपुर क्षेत्र में अफीम का बहुतायत प्रयोग होता है. इसके लिए तस्करी भी जोरों पर होती है. लेकिन आपसे बात जोधपुर क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की अवैध खेती करने का भी खुलासा हुआ है. नियमानुसार अफीम की खेती के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.