ETV Bharat / city

जोधपुर: 'वूमेन हेल्थ हाइजीन एंड वेलनेस' विषय पर सेमिनार का आयोजन, 250 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग - Rajasthan News

जोधपुर में रविवार को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से वूमेन हेल्थ हाइजीन एंड वेलनेस के ऊपर सेमिनार आयोजित की गई. इस सेमिनार में 250 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया.

Rajasthan Agricultural University,  Jodhpur latest news
सेमिनार का आयोजन
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:28 AM IST

जोधपुर. जिले में रविवार को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से वूमेन हेल्थ हाइजीन एंड वेलनेस के ऊपर सेमिनार आयोजित की गई. यह सेमिनार विशेष छात्राओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें कृषि विश्वविद्यालय के जोधपुर, नागौर और सुमेरपुर की करीब 250 से अधिक छात्राएं और महिला स्टाफ ने हिस्सा लिया. इसमें महिला हेल्थ, हाइजीन, महिलाओं से संबंधित मानसिक परेशानी और महिलाओं के अधिकारों के बारे में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ की ओर से जानकारी दी गई.

पढ़ें- भरतपुर: दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन, दिल्ली के पहलवान ने जीता खिताब

सेमिनार तीन सत्र में आयोजित हुआ, जिसमें प्रथम सत्र में सभी प्रतिभागियों का मेडिकल चेकअप किया गया. दूसरे सत्र में अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट की ओर से महिलाओं के अधिकार, मानसिक तनाव, कानूनी अधिकार, वूमन हाइजीन और हेल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही प्रतिभागियों के समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई. तीसरे सत्र में मेटाथेरीपी के तहत प्रतिभागियों के इमोशनल इंटलेक्चुअल और साइकोलॉजिकल पहलुओं पर एक्टिविटी की गई.

कृषि विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली अधिकतम छात्राएं ग्रामीण परिवेश से है. ऐसे में महिलाओं को होने वाली समस्याएं खासकर वूमन हाइजीन के बारे में जानकारी का अभाव होता है. इसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे वर्कशॉप के माध्यम से छात्राओं में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी विवि की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे.

जोधपुर. जिले में रविवार को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से वूमेन हेल्थ हाइजीन एंड वेलनेस के ऊपर सेमिनार आयोजित की गई. यह सेमिनार विशेष छात्राओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें कृषि विश्वविद्यालय के जोधपुर, नागौर और सुमेरपुर की करीब 250 से अधिक छात्राएं और महिला स्टाफ ने हिस्सा लिया. इसमें महिला हेल्थ, हाइजीन, महिलाओं से संबंधित मानसिक परेशानी और महिलाओं के अधिकारों के बारे में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ की ओर से जानकारी दी गई.

पढ़ें- भरतपुर: दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन, दिल्ली के पहलवान ने जीता खिताब

सेमिनार तीन सत्र में आयोजित हुआ, जिसमें प्रथम सत्र में सभी प्रतिभागियों का मेडिकल चेकअप किया गया. दूसरे सत्र में अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट की ओर से महिलाओं के अधिकार, मानसिक तनाव, कानूनी अधिकार, वूमन हाइजीन और हेल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही प्रतिभागियों के समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई. तीसरे सत्र में मेटाथेरीपी के तहत प्रतिभागियों के इमोशनल इंटलेक्चुअल और साइकोलॉजिकल पहलुओं पर एक्टिविटी की गई.

कृषि विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली अधिकतम छात्राएं ग्रामीण परिवेश से है. ऐसे में महिलाओं को होने वाली समस्याएं खासकर वूमन हाइजीन के बारे में जानकारी का अभाव होता है. इसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे वर्कशॉप के माध्यम से छात्राओं में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी विवि की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.