जोधपुर. कांग्रेस ने शनिवार को 135वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस मौके पर कांग्रेस के सेवा दल के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया. जहां कांग्रेस के सभी वर्जन कार्यालय में जुटे. उन्होंने वहां आयोजित संगोष्ठी में युवाओं को देश की आजादी में कांग्रेस की भूमिका के बारे में बताया गया.
साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के देश के प्रति बलिदान के बारे में भी बताया गया. जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के स्पथापना दिवस के अवसर पर केक भी काटा गया. विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के लोकतंत्र की रक्षा की है और आज एक बार फिर देश में सांप्रदायिक सरकारों के चलते लोकतंत्र खतरे में हैं.
पढ़ें: भोपालगढ़ में मॉटिवेशनल सेमिनार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दिए टिप्स
देश की जनता को कांग्रेस से उम्मीद है, इसके लिए आने वाले दिनों में कांग्रेस एक बार फिर लोकतंत्र बचाने के लिए देश की जनता के लिए बड़ा विकल्प बनेगी. इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सभी कांग्रेसियों का सूत की माला पहनाकर स्वागत किया.