जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल जेल को पूरे देश में दूसरी सबसे सुरक्षित जिलों में माना जाता है. जोधपुर सेंट्रल जेल आए दिन सुर्खियों में रहती है. जेल में मोबाइल मिलना सहित प्रतिबंधित सामग्री मिले की कई घटनाएं पहले भी देखने को मिली है. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देश अनुसार रविवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
इस सर्च ऑपरेशन में एडीएम सिटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईस्ट सहित 4 एसीपी और लगभग 1 दर्जन से अधिक थाना अधिकारियों के साथ आरएसी का जाब्ता और पुलिस के जवानों ने जेल में आकस्मिक चेकिंग शुरू की. पुलिस की संयुक्त रूप से जेल की आकस्मिक चेकिंग के दौरान अलग-अलग भागों में पुलिस को कुल 8 मोबाइल बरामद हुए. जिसमें से वार्ड 11 में 5 मोबाइल वार्ड नंबर 7 में दो मोबाइल और वार्ड नंबर 4 में अपराधियों के पास एक मोबाइल बरामद किया गया.
बैरक के वॉशरूम की नाली में एंड्रोयड फोन
पुलिस को जेल से अवैध मादक पदार्थ अफीम भी बरामद हुई. उसी के साथ-साथ मोबाइल के 2 चार्जर, 1 इयरफोन पुलिस ने बरामद कर जब्त किए हैं. तलाशी में मोबाइल ने जेल से 5 नार्मल मोबाइल, 3 एंड्राइड मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग अपराधियों के खिलाफ जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किये हैं.
पढ़ें: आसाराम जोधपुर एम्स में भर्ती, लीवर में एंजाइम बढ़ा मिला...5 दिनों से बुखार से पीड़ित
सूत्रों के हवाले से जानकारी में पता लगा है कि अपराधियों की ओर से मोबाइल अपने बैरक मैं बने वॉशरूम की नाली में छुपाए गए थे. पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री से यह बात तो सामने आई है कि जेल में मोबाइल सहित अवैध मादक पदार्थ अफीम बड़ी आसानी से ले जाए जा रहे हैं, ऐसे में जेल मुख्यालय की ओर से जेल में प्रतिबंधित सामग्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान भी किसी काम के नहीं हैं.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में कई बार चला था सर्च ऑपरेशन
अब देखना होगा कि पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मामलों के बाद जेल प्रशासन इन पर कैसे पाबंदी लगाता है. गौरतलब है कि तत्कालीन डीसीपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में कई बार जेल में सर्च ऑपरेशन चलाए गए थे जिसमें 17 मोबाइल सहित, चार्जर बैटरी इत्यादि को जब्त किया गया था. अलग-अलग मामलों में दो जेल प्रहरी यों को भी गिरफ्तार भी किया गया था.