जोधपुर. कोरोना वायरस जोधपुर में लगातार बढ़ रहा है. हर दिन नए रोगी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचने के सरकार की ओर से दिए गए उपायों की पालना करना बहुत आवश्यक है. खासतौर से चेहरे पर मास्क लगा होना, अति आवश्यक है. ऐसे में जोधपुर के स्काउट गाइड उन जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचा रहे हैं.
स्काउट गाइड्स जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क दे रहे हैं. खासतौर से उन लोगों के पास जिनके रहने का आसरा तक नहीं है. जोधपुर के स्काउट गाइड के लिए लोगों से पहले कपड़ा एकत्रित करते हैं. उसके बाद जो मास्क बना रहे हैं, उनसे मास्क बनवाते हैं. दोनों ही जगह पर निशुल्क सेवा प्राप्त करने के बाद लोगों तक मास्क पहुंचा रहे हैं.
ये पढ़ें: कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्ची को जन्म
गाइड की रेंजर लीडर मंजू राठौर बताती है कि हमारे बच्चे लगातार यह काम कर रहे हैं. अभी तक 2000 से ज्यादा लोगों तक मास्क पहुंचा चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में मास्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा रहे हैं. जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में भी यह मास्क पहुंच सके.
गौरतलब है कि जोधपुर में एनसीसी और स्काउट्स कई जगह पर पुलिस की सहायता करते भी नजर आते हैं. शहर की मुख्य सड़कों पर भी इन्हें तैनात किया गया था, हालांकि लॉकडाउन 3 के बाद कुछ छूट दिए जाने से इन्हें अब सड़कों से हटा दिया गया है. लेकिन कोरोना कठिन दौर में इन्होंने पुलिस का भी सहयोग किया है.